LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

देवघर के भारतीय स्टेट बैंक ने किया छात्रों के बीच बैग और स्वटेर का वितरण, तो दिव्यांगो को दिया व्हीलज चैयर

गिरिडीहः
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को मूर्त रुप देते हुए भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रिय व्यवसाय कार्यालय ने शुक्रवार को देवघर के कई सरकारी स्कूलों के छात्रों के बीच स्वेटर और बैग का वितरण किया। इस दौरान देवघर में दिव्यांगो के लिए संचालित संस्था सरस कुंज के चार दिव्यांगो को व्हील चैयर भी उपलब्ध कराया। बैंक के पटना जोन के मुख्य महाप्रबंधक महेश गोयल के साथ एसबाआई के उपमहाप्रबंधक पंकज कुमार सिन्हा, व्यवसाय और परिचालन के उपमहाप्रबंधक सोहन कुमार व देवघर के मुख्य प्रबंधक नवीन कुमार समेत कई बैंक अधिकारियों ने स्कूल के छात्रों के बीच ठंड को देखते हुए स्वेटर उपलब्ध कराया। पांच सौ से छात्रों अधिक छात्रों को स्वेटर देने के साथ बैंक की और से काॅपी-कलम से भरे बैग भी दिया गया। जोन के मुख्य महाप्रबंधक गोयल ने कहा कि बेटी बचाने के साथ हर बेटी को शिक्षित करना भी जरुरी है। भारतीय स्टेट बै।क अपने दायित्वों को सही से निभाने का प्रयास करता है। इस दौरान एसबीआई के क्षेत्रिय प्रबंधक पंकज कुमार झा, धनबाद के क्षेत्रिय प्रबंधक हरेराम सिंह समेत कई बैंक अधिकारी मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons