चलंत लोक अदालत सह कानूनी जागरूकता शिविर का हुआ उद्घाटन
कोडरमा। झारखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश के आलोक में व जिला विधिक सेवा प्राधिकार कोडरमा के तत्वावधान में व्यवहार न्यायालय कोडरमा में चलन्त लोक अदालत सह कानूनी जागरूकता शिविर का उद्घाटन कोडरमा के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह प्राधिकार के अध्यक्ष विरेन्द्र कुमार तिवारी ने किया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह प्राधिकार के अध्यक्ष विरेन्द्र कुमार तिवारी, पुलिस अधीक्षक सह स्थायी सदस्य जिला विधिक सेवा प्राधिकार डॉ एहतेशाम वकारीब एवं कोडरमा के अनुमंडल दंडाधिकारी मनीष कुमार ने संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर चलन्त लोक अदालत वाहन को रवाना किया।
छोटे मामलों का होगा ऑन द स्पॉट निष्पादन
इस अवसर पर प्रधान जिला जज विरेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि यह चलन्त लोक अदालत वाहन कोडरमा जिले के विभिन्न प्रखंडो में जाकर समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुँचाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि इस चलन्त लोक अदालत के माध्यम से छोटे-छोटे मामलों का ऑन द स्पॉट त्वरित गति से निष्पादन किया जायेगा। उन्होने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव हेतु सामाजिक दूरी का पालन करते हुए मास्क का प्रयोग करे तथा टीका अवश्य ले। टीकाकारण ही कोरोना से बचाव का एक मात्र उपाय है। पुलिस अधीक्षक सह स्थायी सदस्य जिला विधिक सेवा प्राधिकार डॉ एहतेशाम वकारीब ने कहा कि चलंत लोक अदालत जिले के सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों में लोगों को जागरूक करने की दिशा में काफी मददगार साबित होगा तथा लोगों को इसका भरपूर लाभ मिलेगा। अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि इस चलन्त लोक अदालत के माध्यम से समाज के निर्धन एवं जरूरतमंद लोगों को काफी मदद मिलेगी तथा लोगो को कोरोना से बचाव के प्रति जागरूक करने में यह वाहन मददगार साबित होगा।
इनकी थी उपस्थिति
मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव लूसी सोसेन तिग्गा, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मो उमर, एसडीजेएम सह न्यायाधीश प्रभारी राजीव कुमार सिंह, विधि सलाहकार मनोहर लाल, डॉ शरद कुमार, न्यायालयकर्मी रणजीत कुमार सिंह, संतोष कुमार सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।