चलंत कोविड-19 सुरक्षा वाहन से घूम-घूम कर किया गया टीकाकरण
कोडरमा। चलंत कोविड-19 सुरक्षा वाहन (चलंत मोबाइल वाहन) के माध्यम से प्रखंड जयनगर, मरकच्चो एवं झुमरी तिलैया नगर परिषद् अंतर्गत कई वार्डों में कोविड-19 का टीकाकरण किया गया। टीकाकरण हेतु आम जनों में काफी उत्साह देखा गया। लोग निर्भीक होकर अपने घरों से निकले एवं टीकाकरण के प्रति फैले सभी प्रकार की भ्रांतियों को दूर करते हुए अपना टीकाकरण कराया। टीकाकरण हेतु टीम का गठन किया गया है, जिनके द्वारा विभिन्न पंचायतों में भ्रमणशील रहकर टीकाकरण हेतु लोगों को जागरूक एवं प्रोत्साहित किया जा रहा है। चलंत वाहन के माध्यम से प्रखंड मरकच्चो अंतर्गत दशारो, जामू व सिमरिया समेत कई गांवों में घूम-घूम कर 45 से अधिक आयु वर्ग के लोगों को जागरुक करते हुए टीका लगाया गया। प्रखंड जयनगर अंतर्गत तिलोकरी, पिपचो व खरियोडीह समेत कई गांवों में ग्रामीणों को टीका लगाया गया। इसके अतिरिक्त झमुरी तिलैया नगर परिषद् अंतर्गत पानी टंकी, जैन मंदिर के समीप, झंडा चैक समेत कई वार्डों में सामाजिक संस्था के सहयोग से लोगों का टीकाकरण किया गया। बता दें कि उपायुक्त कोडरमा के पहल से 45 से अधिक आयु वर्ग के सभी लोगों के वैक्सीनेशन सुनिश्चित करने हेतु चंलत कोविड-19 सुरक्षा वाहन (चलंत मोबाइल वाहन) की शुरूआत की गई है।