शहर के बरगंडा में हुआ जीत अकैडमी एवं पुस्कालय का उद्घाटन
- कम शुल्क पर छात्र छात्राओं को दी जायेगी शिक्षा से जुड़ी बेहतर सुविधाएं : आकाश
गिरिडीह। शहर के बरगंड़ा चौक के समीप जीत अकैडमी एवं पुस्तकालय का उद्घाटन विधिवत् रूप से किया गया। बतौर मुख्य अतिथि महिला कॉलेज की प्रचार्या मधुश्री सान्याल एवं नगर थाना के एसआई डीके पांडेय ने संयुक्त रूप से अकैडमी एवं पुस्तकालय का उद्घाटन किया।

मौके पर अतिथियों ने संस्थान के संचालक को शुभकामनाए देते हुए कहा कि शहर के लिए यह बड़े सौभाग्य की बात है कि पुस्तकालय का उद्घाटन किया जा रहा है। इससे विद्यार्थियों को सेल्फ स्टडी करने में काफी सहयोग मिलेगा और कॉम्पिटेटिव एग्जाम की तैयारी कम पैसों में अच्छी शिक्षा दी जाएगी। वहीं कोचिंग के संचालक आकाश श्रीवास्तव ने बताया कि जीत अकैडमी एवं पुस्तकालय में बहुत ही कम शुल्क पर छात्र-छात्राओं को बेहतर सुविधाएं दी जायेगी। कहा कि संस्थान की ओर से पुलिस विभागों के फिजिकल की भी तैयारी कराने के साथ ही कंप्यूटर कोर्स की भी पढ़ाई कराई जायेगी।
प्रदीप कुमार, रूपेश चौधरी, प्रिंस कुमार, नित्यानंद, श्रुति मिस, सूरज पाठक, रंजित राय, संदीप देव, सन्नी सिंह, अभाविप के नगर मंत्री अक्षय यादव, उज्जवल तिवारी, राहुल बरनवाल, बबलू यादव, विवेक, विशाल, सौरव मौजूद थे।