छठ पर्व के मद्देनजर सदर विधायक ने अधिकारियों व पूजा समिति के साथ की बैठक
- निगम के 38 छठ घाटों को संवारने का दिया निर्देश
गिरिडीह। लोक आस्था का महापर्व छठ को देखते हुए नगर निगम ने अभी से सक्रिय हो गया है। इसी क्रम में शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के 38 छठ घाटों को संवारने के उद्देश्य से सोमवार को सदर विधायक की अध्यक्षता में उप नगर आयुक्त स्मृति कुमारी, एसडीपीओ अनिल सिंह सहित पुलिस अधिकारियों, बिजली विभाग और निगम के 30 छठ पूजा समिति के सदस्यो के साथ हुई। बैठक के दौरान सभी छठ घाटों की वर्तमान स्थिति को लेकर जानकारी लेने के साथ ही कई बिन्दूओं पर चर्चा हुई।
इस दौरान सदर विधायक सुदिव्य कुमार कहा कि शहरी व आस पास के ग्रामीण क्षेत्र के सभी 38 छठ घाटों व पहुंच पथ की साफ सफाई के साथ साथ उन्हें दुरूस्त करना अति आवश्यक है। इसलिए इस बार दिपावली से पहले ही घाटों के साथ आवागमन के रास्ते को दुरुस्त करने का कार्य शुरू करने का निर्देश दिया गया है। जिन घाटों में लाइट की व्यवस्था नही है वैसे घाटों में निगम की ओर से लाइट लगाया जाएगा। इस दौरान सदर विधायक सोनू ने उप नगर आयुक्त स्मृति कुमारी को कड़ा निर्देश देते हुए कहा कि निगम द्वारा दीपावली से पहले ही सफाई अभियान में जुट जाए और लाइट की व्यवस्था कराना भी शुरू कर दंे।
बैठक के दौरान झामुमो के नगर अध्यक्ष रॉकी सिंह, रामजी यादव, अशोक राम, टुन्ना सिंह, रितेश सराक सहित कई लोग मौजूद थे।




