लॉटरी के अवैध धंधेबाजों को गिरिडीह नगर थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल
गिरिडीहः
लॉटरी के अवैध कारोबार में शामिल दो धंधेबाजों को गिरिडीह नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। गिरफ्तार आरोपियों में नगीना सिंह रोड निवासी अजय शर्मा और पचंबा थाना क्षेत्र के चैताडीह निवासी शाहनवाज अंसारी शामिल है। पुलिस ने पहले गुप्त सूचना के आधार पर शहर के बस पड़ाव से शाहनवाज अंसारी को उस वक्त दबोचा। जब शाहनवाज ग्राहकों के बीच लॉटरी बेंच कर ग्राहकों को मोबाइल में नंबरो की सेटिग समझा जा रहा था। इस दौरान जांच के क्रम में शाहनवाज के पास से ओप्पो कंपनी का मोबाइल फोन भी बरामद हुआ। जिसमें लॉटरी का गेसिंग नंबर का जिक्र था। और इसी गेसिंग नंबर से शाहनवाज ग्राहकों को लॉटरी के नंबर हर रोज दिया करता था। किस्मत तेज रहता तो लॉटरी के खरीदारों को कुछ इनाम उठ गए। और किस्मत खराब रहा तो लॉटरी में लगे पैसे डूबते भी देरी नहीं लगता। पूछताछ के क्रम में आरोपी शाहनवाज ने नगीना सिंह रोड निवासी और बीबीसी रोड मोड़ में चाय की दुकान चलाने वाले अजय शर्मा को दबोचा। इस दौरान अजय शर्मा के पास से भी बड़े पैमाने पर अवैध लॉटरी का स्टॉक बरामद किया गया। दोनों से पूछताछ कर इस अवैध कारोबार में शामिल कई और लोगों के नाम सामने आएं है। जिनकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। इसमें एक धंधेबाज शहर के मकतपुर चौक से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।