तिसरी में बरनवाल समाज ने मनाई महाराज अहिबरन की जयंती, की पूजा अर्चना
- समाज के बच्चों ने प्रस्तुत किया एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम
- बोकारो विधायक सहित समाज के लोगों ने दिया एकजूटता पर बल
गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के बरनवाल धर्मशाला में सोमवार को महाराजा अहिबरन की पूजन सह बरनवाल परिवार मिलन समारोह धूमधाम मनाया गया। मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप के बोकारो विधायक बिरंची नारायण लाल बरनवाल व गिरिडीह के बरनवाल समिति अध्यक्ष लखन बरनवाल, इंद्रजीत लाल बरनवाल, जेएमएम बिहार प्रदेश कमेटी सदस्य ओमकारनाथ बरनवाल, गया से समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी राजू बरनवाल, जिला सचिव अंबिका बरनवाल, झारखंड प्रदेश बरनवाल महिला समिति अध्यक्ष पूनम बरनवाल, विकाश बरनवाल, नवादा के शंभु बरनवाल, सरिया संजय बरनवाल सहित कई अतिथि गण उपस्थित थे। कार्यक्रम को शुरुवात में महाराजा अहिबरन के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया। कार्यक्रम के दौरान छोटे छोटे बच्चे एवं बच्चियों ने एक से एक बढ़ कर संगीत, नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसे देखकर सभी झूम उठे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक विरंची नारायण ने कहा कि समाज के लोग शिक्षा के साथ राजनीतिक क्षेत्र में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है। किसी भी पार्टी में हमारे समाज के लोग सक्रिय रहे समाज के लोग उन्हें सहयोग करंे। जिससे उनका लोगों का मनोबल बढ़ेगा।
जिला अध्यक्ष लखन बरनवाल ने कहा कि आज के समय में बरनवाल हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रहे है। कुछ आर्थिक तंगी के कारण हमारे बरनवाल समाज के बच्चे पीछे हो जाते है उसके बावजूद भी चाहे राजनीति का क्षेत्र हो या फिर शिक्षा का क्षेत्र हो हर क्षेत्र में बरनवाल समाज के लोग आगे बढ़ रहे हैं। राजू बरनवाल ने कहा कि इस सम्मेलन में हजारों की संख्या में एकजुट होकर समाज के लोगों ने एकता का परिचय दिया है।
समारोह को सफल बनाने में तिसरी प्रखंड अध्यक्ष रिंकू बरनवाल, मुरली बरनवाल, संदीप बरनवाल, राकेश बरनवाल, इंद्रदेव बरनवाल सहित अन्य का सराहनीय योगदान रहा।