जननायक के 19वें शहादत दिवस पर बगोदर में हुई जन संकल्प सभा, मोदी सरकार पर जमकर बरसे वामपंथी नेता

  • हिन्दूत्व और विकास की बात करने वाली मोदी सरकार ने जोशीमठ को उसके हालात पर छोड़ा: दीपांकर भट्टाचार्य

गिरिडीह। जननायक विधायक महेन्द्र सिंह के 19वें शहादत दिवस पर सोमवार को गिरिडीह के बगोदर में श्रद्धाजंलि देने जनसैलाब उमड़ पड़ा। रैली के बाद बगोदर बस पड़ाव में भाकपा माले और किसान कमेटी ने जनसंकल्प सभा का आयोजन किया। जिसमें भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, बगोदर विधायक विनोद सिंह, पूर्व विधायक अरुप चटर्जी, पूर्व विधायक राजकुमार यादव, मनोज भगत, राजेश यादव, गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा सहित कई वामपंथी नेताओं ने शिरकत की और मोदी सरकार पर जमकर बरसे। सभा से पहले बगोदर के माले कार्यालय में ही जननायक महेन्द्र सिंह के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धाजंलि दिया गया।

जनसंकल्प सभा को संबोधित करते हुए माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि हिन्दुत्व का नारा देकर केन्द्र में सत्ता पाने वाली मोदी सरकार ने आज हिन्दू नगरी कहे जाने वाले जोशीमठ को उसके हालात पर छोड़ दिया है। विकास की बात करते-करते हालात ऐसे कर दिए कि अब जोशीमठ उजड़ने के कगार पर पहुंच चुका है। जबकि पूरा उत्तराखंड हिमालय के गोद में बसा है। तो जोशीमठ में ऐसे किसी बड़े प्रोजेक्ट को बगैर सोचे-समझे क्यों उतारा गया। कहा कि बिहार में भाजपा अपने बलबूते इसलिए सरकार नहीं बना पाई। क्योंकि बिहार के किसान, बेरोजगार, मजदूरों ने अपने अधिकार को हासिल करना जरुरी समझा और यही फर्क यूपी में देखने को नहीं मिला। लेकिन अब 2024 में यही किसान, मजदूर और युवाओं की ताकत केन्द्र से मोदी सरकार को बाहर करेगी।

सभा को संबोधित करते हुए बगोदर विधायक विनोद सिंह, पूर्व विधायक राजकुमार यादव और अरुप चटर्जी समेत अन्य वामपंथी और माले नेताओं ने संबोधित करते हुए मजदूर, शोषित और किसानों के हक में हमेशा खड़ा रहने की बात कही।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons
বাংলা English हिन्दी