कर्णपुरा गांव में छापेमारी कर तिसरी पुलिस ने किया ब्रांडेड शराब के छह बोरा जब्त, धंधेबाज फरार
गिरिडीहः
तिसरी थाना क्षेत्र के गोलगो के कर्णपुरा गांव में छापेमारी कर तिसरी पुलिस ने छह बोरा ब्रांडेड नकली शराब जब्त किया है। पुलिस निरीक्षक सहदेव प्रसाद और थाना प्रभारी पिक्कू प्रसाद ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर कर्णपुरा गांव निवासी विशु मुर्मु के घर छापेमारी किया। छापेमारी के दौरान आरोपी विशु मुुर्म और उसके परिवार के कई और सदस्य तो फरार हो गए। लेकिन घर में हुए छापेमारी के दौरान पुलिस ने ब्रांडेड रॉयल स्टाईल के बोतलों से भरे छह बोरा शराब जब्त किया। आरोपी विशु के घर से बरामद बोरो से पुलिस ने रॉयल स्टाईल के अलग-अलग बोतल बरामद किया है। जिसमें 310 बोतल जहां 375 एमएल का है तो 310 पीस 180 एमएल और 330 बोतल बरामद किया गया।

पुलिस की मानें तो विशु के घर से बरामद शराब के स्टॉक पूरी तरह से नकली है। पिछले कई दिनों से तिसरी और चंदौरी के उजवे, मंसाडीह, कर्णपुरा समेत कई गांवो में ब्रांडेड नकली शराब के कारोबारी सक्रिय है। जबकि पुलिस इन धंधेबाजों को दबोचने के प्रयास में भी जुटी हुई है।