जमीन विवाद के कारण गिरिडीह के पचंबा पुलिस की मौजूदगी में भूमाफियाओं ने किया मारपीट
घटना के बाद भी आरोपियों पर कार्रवाई के बजाय, दिया काम करने का आदेश
गिरिडीहः
जमीन विवाद के कारण रविवार को गिरिडीह के पचंबा थाना क्षेत्र के पचंबा हाई स्कूल के समीप दो पक्षों में जमकर मारपीट और गाली-गलौज हुआ। एक पक्ष के सुरेश गुप्ता उर्फ लोहा सिंह व उनके बेटे चंदन गुप्ता अपने 25 गुर्गो के साथ विवादित जमीन पर जबरन चारदीवारी निर्माण कराने के प्रयास में जुटे थे। तो दुसरी तरफ विवादित जमीन पर हक जता रहे प्रकाश साव व उनके बेटे समेत कई लोगों ने चंदन गुप्ता और उनके पिता लोहा सिंह समेत दोनों के गुर्गो को जबरन काम करने से रोका। तो चंदन के साथ मौजूद लोगों ने प्रकाश साव व उनके बेटे को राॅड और लाठियों से पीटना शुरु कर दिया। इस दौरान प्रकाश साव के घर की महिलाएं जब विरोध करने पहुंची। तो भूमाफिया चंदन गुप्ता अपने पिता लोहा सिंह समेत अपने गुर्गो के साथ महिलाओं को भी नहीं बख्शा। इस दौरान चंदन के गुर्गो ने महिलाओं को भी गंदी-गंदी गालियां देते दिखें। जमीन विवाद को लेकर मारपीट की घटना के कारण काफी देर तक पचंबा हाई स्कूल का इलाके में अफरा-तफरी का माहौल रहा। इस बीच जानकारी मिलने के बाद जब पचंबा थाना की पुलिस घटनास्थल पहुंची, तो पुलिस के मौजदूगी में चंदन गुप्ता अपने गुर्गो के साथ प्रकाश साव के घर की महिलाओं के साथ बदतमीजी किया।
जबकि पचंबा थाना की पुलिस घटना के वक्त चुप ही रही। हद तो तब हो जब पचंबा थाना पुलिस आरोपियों पर कार्रवाई करने के बजाय भुक्तभोगी प्रकाश साव के तीन भाईयों को जबरन गिरफ्तार कर थाना ले गई। इस दौरान पचंबा पुलिस एकतरफा कार्रवाई करती दिखी। और मारपीट की घटना के बाद भी आरोपियों को विवादित जमीन पर काम करने का आदेश दे दिया। इधर पचंबा थाना प्रभारी नीतिश कुमार ने बताया कि विवादित प्लाॅट का पूरा दस्तावेज चंदन गुप्ता व उनके पिता लोहा सिंह के पास है। और पूरे दस्तावेज के आधार पर ही बाप-बेटे को जमीन पर काम करने का अधिकार दिया गया है। मारपीट की घटना की कोई जानकारी नहीं है।