गिरिडीह के निमियाघाट थाना इलाके में हाथियों के झुंड ने किसान को उतारा मौत के घाटए तो धान चट कर गए
गिरिडीह
गिरिडीह के निमियघाट थाना इलाके के डुमरी पूर्वी फॉरेस्ट के पारसनाथ पहाड़ के तलहटी स्थित तेलियाटुंडा गांव में गुरुवार की देर रात गांव के किसान डीलो साहू को जंगली हाथियों के झुंड ने कुचल कर मार डाला। घटना देर रात का है जब मृतक डीलो साहू देर रात होने के कारण अपने खेत में कुछ जरूरी काम निपटा रहा थाए और हाथियों के झुंड से बचाने को लेकर धान को खलियान से हटा रहा था। इसी दौरान हाथियों के झुंड ने मृतक डीलो साहू को अपने चपेट में ले लियाए हालाकि मृतक ने बचने का प्रयास तो किया। लेकिन उसे हाथियों के झुंड ने चारो तरफ से घेर लिया। और उसे कुचल कर मार दिया। इस दौरान उसकी मौत भी मौके पर हो गई। मृतक के मरने के बाद कुछ ग्रामीणों की नज़र हाथियों के झुंड पर पड़ाए तो ग्रामीणों ने किसी तरह हाथियों के झुंड को भगाया। इस बीच ग्रामीणों ने घटना की जानकारी निमियाघाट थाना पुलिस और डुमरी वन रेंजर को दिया। तो पुलिस और डुमरी वन रेंजर भी घटनास्थल पहुंचेए और पूरे मामले की जानकारी लिया। जानकारी के अनुशार पिछले कई दिनों से जंगली हाथियों का झुंड जिले के डुमरी और बगोदर थाना इलाके के अलग अलग हिस्सों में भ्रमण कर रहा है। और अब तक हजारों क्विंटल धान बर्बाद करने के साथ कई लोगो की जान ले चुका है। इसी क्रम में गुरुवार की देर रात तेलियाटुंडा गांव में किसी कारण पावर कट कर दिया गया था। और इसी कारण हाथियों का झुंड गांव में घुसने के साथ कई किलो धान खा गयाए जबकि खेत में काम कर रहे एक किसान को मौत के घाट उतार दिया।