LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

संक्रमण के बढ़ते दर के बीच डीसी ने गिरिडीह स्वास्थ विभाग के अधिकारियों के साथ किया बैठक, जिले में 450 आॅक्सीजनयुक्त बेड है तैयार

59 भेंटिलेटर और चार आॅक्सीजन प्लांट का दुबारा ट्रायल का दिया गया निर्देश

गिरिडीहः
जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण दर के बीच गिरिडीह स्वास्थ विभाग तीसरी बार अलर्ट मोड पर आ चुका है। तो बुधवार को डीसी राहुल सिन्हा ने सिविल सर्जन डा. शिव प्रसाद मिश्रा और डीपीएम प्रतिमा कुमारी समेत स्वास्थ विभाग के कई पदाधिकारियों के साथ बैठक किया। इस दौरान सबसे पहले 15 से 18 साल उम्र के किशोरों के वैक्सीनेशन को और तेज गति देने पर चर्चा किया गया। तो डीसी ने जरुरत पड़ने पर जिले में अतिरिक्त टीकाकरण केन्द्र शुरु करने को कहा। साथ ही सुझाव दिया कि हर वैक्सीनेशन में किशोरों को आॅन द स्पाॅट टीकाकरण के लिए हर सुविधा दी जाएं। जिसे उत्साह में कोई कमी नहीं रहे। इसके बाद बढ़ते संक्रमण पर चर्चा किया गया। तो चर्चा में कई बातें आई। स्वास्थ विभाग के अधिकारियों ने डीसी को जानकारी दिया कि जिले की पूरी स्वास्थ विभाग की टीम तैयार है। साथ ही टेस्टिंग भी बढ़ाया जा रहा है। जिला मुख्यालय के बदडीहा कोविद सेंटर समेत पूरे जिले में चार आॅक्सीजन प्लांट तैयार है। बदडीहा कोविद सेंटर में 205 बेड लगे है इनमें 105 आॅक्सीजनसपोर्टेड बेड तो शेष समान्य बेड है। जबकि सदर अस्पताल में ही 200 सौ आॅक्सीजन सपोर्टेड बेड है। लेकिन हालात को संभालने के लिए ही सदर अस्पताल के उपरी तल्ले में अतिरिक्त बेड लगाने की तैयारी हो रही है। फिलहाल सदर अस्पताल में कोरोना संक्रमित के दो मरीज भती है। जिनका इलाज चल रहा है। वहीं चैताडीह मातृत्व शिशु स्वास्थ इकाई में ही 25 आॅक्सीजनयुक्त बेड तैयार है। तो बगोदर में 50 आॅक्सीजनयुक्त बेड लगे हुए है। सिविल सर्जन ने बैठक को जानकारी दिया कि जिले के एक-एक नर्सिंग होम को अलर्ट पर रहने का निर्देश है।
बैठक में स्वास्थ विभाग से मिले फीडबैक के बाद डीसी ने खुशी जताते हुए कहा कि जिले में 59 भेटिंलेटर उपलब्ध है। तो 500 सौ के करीब जंबो आॅक्सीजन सिलिडेंर के साथ उनके अन्य उपकरण मौजूद है। जबकि कई और आईसीयू को इस्ंटाॅल किया जा रहा है। संक्रमण को लेकर बुधवार को डीसी द्वारा किए गए तैयारी पर इतना तो कहा जा सकता है कि दुसरी लहर में मात खाने के बाद अब स्वास्थ विभाग किसी रिस्क को लेने के मूड में नहीं है। लिहाजा, डीसी राहुल सिन्हा खुद अपने स्तर से स्वास्थ सुविधा से जुड़े हर बातों की माॅनिटरिंग कर रहे है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons