अनलाॅक की प्रकिया के बीच सात महीनें बाद फिजिकली हुआ गिरिडीह में क्राइम मीटिंग
बैठक में सिर्फ 10 थाना प्रभारी हुए शामिल, थानों में बिचैलियों के मौजदूगी पर एसपी ने जताई नाराजगी
गिरिडीहः
अनलाॅक की प्रकिया के बीच सात महीनें बाद फिजिकल रुप से अपराध समीक्षा बैठक क्राइम मीटिंग मंगलवार को गिरिडीह पुलिस मुख्यालय में किया गया। बरवाडीह पुलिस लाईन में हुए बैठक में खास बात यह भी रही कि समाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए दो अनुमंडल के दस थानों के पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक किया गया। हालांकि सदर अनुमंडल से सिर्फ नगर थाना पुलिस ही शामिल हुए। जबकि नौ और थानों में भेलवाघाटी, बगोदर, सरिया, बिरनी, जमुआ, देवरी, गांवा, तिसरी, हीरोडीह थाना शामिल हुए। इस दौरान बैठक में क्राइम कंट्रोल को लेकर खास तौर पर चर्चा किया गया। वैसे एसपी अमित रेणु ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि सात महीनें के लाॅकडाउन के बीच जिले के इन 10 थानों में अपराधिक मामलों से जुड़े केस ज्यादा लंबित नहीं है। वक्त-वक्त पर हर थानों ने हर स्तर के अपराधिक मामलों से जुड़े केस का निष्पादन करते रहे। एसपी ने मौके पर हर थानेदारों को आम जनता से जुड़कर अपराध नियंत्रण की दिशा में सख्ती से काम करने का सुझाव दिया।
साथ ही एसपी ने थानेदारों को हिदायत भी दिया कि अक्सर शिकायतें मिल रही है कि कई थानों के इनफारर्मर सारा दिन थानों में ही बैठे रहते है। लिहाजा, ऐसे थाना प्रभारी अपने थानों की गतिविधियों में सुधार लाएं। क्योंकि इनफारर्मर के सारा दिन थाना में ही मौजूद रहने से ना तो कोई जानकारी ही मिल पाएगीं। और ऐसे में थानों में बिचैलियों के बढ़ने की संभावना रहेंगी। एक निष्पक्ष पुलिसिंग के लिए एसपी ने इसे महत्पूर्ण टाॅस्क के रुप में बताया। एसपी ने कुछ थाना प्रभारियों से उनके लंबित पड़े केसों की जानकारी लेते हुए समय पर निष्पादन करने का निर्देश दिया। साथ ही कोयला, बालू और पत्थरों के अवैध कारोबार को लेकर सख्त रहने को कहा। बैठक में एसडीपीओ विनोद महतो, डीएसपी विनोद रवानी, नगर थाना प्रभारी आदिकांत महतो, पुलिस निरीक्षक विनय राम समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।