गिरिडीह के डुमरी में पत्थर खदान के गहरे पानी में डूबा युवक, देर शाम निकाला गया शव
गिरिडीहः
गिरिडीह के डुमरी थाना क्षेत्र के घुजाडीह गांव के तेलहारा टोंगरी के समीप पत्थर खदान में सोमवार दोपहर नहाने के लिए घुसा युवक का अब तक कोई पता नहीं चल पाया। युवक को खदान के पानी से निकालने का प्रयास जारी है। फिलहाल कोई सफलता नहीं मिली। जबकि उसके कई साथी ने गहराई वाले जगह से उसे निकालने का प्रयास किया। देर शाम गोताखोरों की टीम ने युवक का शव गहराई से निकाला। हालांकि इसे पहले उसके दोस्त उसे वहीं छोड़ कर बाहर आ गए थे। जानकारी मिलने के बाद डुमरी थाना पुलिस भी घटनास्थल पहुंची हुई है। युवक बिहार के मधेपुरा जिला के वर्तनी गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। पत्थर खदान के पानी की गहराई वाले स्थान से स्थानीय लोग ही निकालने के प्रयास में है। लेकिन देर शाम होने के कारण ग्रामीणों को सफलता नहीं मिली है।
जानकारी के अनुसार मधेपुर के वर्तनी गांव का पिंटू कुमार मंडल अपने भाई सिंटू के साथ डुमरी के इलाके में ही सड़क निर्माण कंपनी डीवीएल में फाइबर ब्लाॅक बिछाने के काम में पिछले कई महीनों से लगा हुआ है। इसी दौरान सोमवार को काम पिंटू मंडल अपने और साथियों के साथ नहाने के लिए घुजाडीह के तेलहारा टोंगरी के समीप पुराने पत्थर खदान के पानी में घुसा। नहाने के दौरान ही पिंटू गहरे पानी में डूब गया। गहरे पानी में खुद को डूबते देख जब पिंटू ने मदद के लिए आवाज लगाया। तो कुछ दोस्त उसे बचाने के लिए भीतर घुसे। लेकिन गहरे पानी में होने के कारण दोस्तों का भी दम घुटने लगा। इसके बाद पिंटू के दोस्त उसे वही छोड़कर आ गए। इधर हालात देखते हुए गोताखोरों की टीम को बुलाया गया। जो खदान के गहराई में पिंटू को काफी तलाशा, तो पिंटू का शव देर शाम निकाला गया।