LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

कथारा और जारंगडीह के कोयला खदान लक्ष्य पुराने लक्ष्य के सफलता के बाद बढ़ाया जाएगाः सीएमडी

सीएमडी के साथ जीएम ने किया दोनों खदानों का निरीक्षण

कथाराः
बोकारो के कथारा सीसीएल प्रक्षेत्र के सीएमडी पीएम प्रसाद गुरुवार को कथारा खदान के साथ बंद पड़े जांरगडीह प्रोजेक्ट के खदान का निरीक्षण किया। सीएमडी प्रसाद के साथ कथारा के जीएम एम. के पंजाबी भी मौजूद थे। इस दौरान सीएमडी और जीएम ने खदान के हर उन क्षेत्रों का निरीक्षण किया। जहां कोयले का उत्पादन होता रहा है। निरीक्षण के क्रम में दोनों अधिकारियों ने खदान में उत्पादन के दौरान सुरक्षा की जानकारी ली। तो खदान के बंद रहने से कितना नुकसान हुआ। इसे भी अवगत हुए। कथारा प्रोजेक्ट के अधिकारियों ने बताया कि खदान के बंद रहने से करोड़ो का नुकसान हुआ है। इस बीच पत्रकारों से बातचीत के क्रम में सीएमडी प्रसाद का कहना था कि कथारा खदान चालू हुआ है। तो जल्द ही इसे भी चालू कर दिया जाएगा। जारंगडीह खदान बंद हुआ था, और इसी बंद पड़े खदान का जायजा लेने वो इस खदान में पहुंचे है। उत्पाादन के लक्ष्य की जानकारी देते हुए सीएमडी ने बताया कि इस साल साढ़े सात हजार मिलियन टन कोयले के उत्पादन का लक्ष्य तय किया गया है। तय लक्ष्य की सफलता के बाद आने वाले साल में 15 हजार मिलियन टन उत्पादन निर्धारित किया जाएगा। सीएमडी के साथ एसओएक्स अरविंद कुमार झा, क्षेत्रिए सुरक्षा पदाधिकारी के. के झा, सर्वे पदाधिकारी राकेश चद्रां, जारंगडीह परियोजना पदाधिकारी संजीव कुमार समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons