LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

गावां में शान से फहराया गया तिरंगा, दी गई सलामी

  • सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में किया झंडोत्तोलन

गिरिडीह। जिले के गावां प्रखंड मुख्यालय समेत सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में 76वां स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शान से राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इस मौके पर प्रखंड सह अंचल कार्यालय में प्रमुख ललिता देवी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंद्रमोहन कुमार, थाना परिसर में थाना प्रभारी पिंटू कुमार, वन प्रक्षेत्र कार्यालय में रेंजर अनिल कुमार, पेयजल एवं स्वच्छता कार्यालय में कनीय अभियंता जहेंद्र भगत, प्लस टू हाई स्कूल में प्रधानाध्यापक सुजीत राय, पिहरा प्लस टू हाई स्कूल में मनीष कुमार,

बीआरसी में बीपीओ गंगाधर पांडेय, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पिहरा में प्रधानाचार्य बिनोद पांडेय ने झंडोत्तोलन किया। इसके अलावा प्रखंड के सभी पंचायत भवन में मुखिया के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। साथ ही प्रखंड के सभी सरकारी गैर सरकारी विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों व राजननीतिक दल के कई कार्यालयों में ध्वजारोहण कर भव्य झांकी निकाली गई।

Please follow and like us:
Hide Buttons