डुमरी के अतकी में आगजनी में खपरैल घर में दीये से लगी आग
- स्थानीग ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू, करीब 50 हजार का हुआ नुकसान
डुमरी। डुमरी प्रखंड के अतकी में रविवार की रात एक घर में आग लग गई। हालांकि दमकल विभाग का वाहन पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने काफी मशक्कत से आग पर काबु पा लिया। हालांकि घटना में लगभग 50 हजार रूपये मूल्य की क्षति बतायी जा रही है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि अतकी निवासी टेकोचंद महतो के घर में दिवाली को लेकर घर के सभी हिस्सों में दीप जलाया गया था। इस दौरान एक दीपक की लौ से घर के कोठे में रखे पुआल में आग पकड़ ली। घुंआ उठता देखकर आसपास के लोग वहां पहुंच कर घर वालों को खबर दी। देखते देखते वहां ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और सभी आग बुझाने में जूट गए। इस दौरान ग्रामीणों ने घर के कुंआ में मोटर लगाकर आग को बुझाने में सफलता प्राप्त की।
घटना की सूचना पाकर जिप प्रतिनिधि जिवाधन महतो भाजपा, नेता दीपक श्रीवास्तव, मुखिया ईश्वर हेम्ब्रम सहित कई लोग भी वहां पहुंचे और घटना की सूचना मधुबन पुलिस को देकर ग्रामीणों के साथ आग बुझाने का प्रयास में जुट गए। बताया जाता है कि दीपावली को लेकर अनुमंडल परिसर में तैनात दमकल वाहन सूचना पर गांव की ओर प्रस्थान की तब तक ग्रामीणों ने आग पर काबु पा लिया था। टेकोचन्द महतो के पुत्र लोबिन महतो के अनुसार आग लगने से घर के छप्पर की लकड़ियां और घर के एक कमरे में संचालित किराना दुकान का सामान जल गया। जिसका मूल्य लगभग पचास हजार रूपये होगी।