उदनाबाद के कुंए में मिला महेन्द्र सिंह नामक व्यक्ति का शव
- परिजनों ने जमाई हत्या की आशंका
गिरिडीह। मुफ्फसिल थाना इलाके के उदनाबाद में सोमवार की देर रात 40 वर्षीय महेंद्र सिंह उर्फ भुटाली सिंह की मौत संदेहास्पद स्थिति में हो गई। मृतक का शव उसके घर के पीछे कुंए में पड़ा मिला। वहीं दूसरी तरफ मृतक की भगिनी निर्मला सिंह और भाई अरविंद सिंह ने भूताली की मौत को हत्या बताया है। दोनो ने मृतक की पत्नी पर ही अवैध संबद्ध के कारण हत्या किए जाने का आरोप लगाया हैं। जबकि मृतक मिर्गी के बीमारी से पीड़ित भी बताया जा रहा है।
इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद महतोडीह पुलिस पिकेट के प्रभारी घटनास्थल पहुंच कर जांच में जुट गए। पुलिस की मौजूदगी में मृतक का शव कुंए से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। फिलहाल भूताली के मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।
Please follow and like us: