LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह के सरिया में हाथियों के दल ने किया दो ग्रामीणों के घर को नुकसान, प्रेस क्लब ने पहुंचाया मदद

गिरिडीहः
जंगली हाथियों के दल ने रविवार की देर रात गिरिडीह के सरिया के गांवो में खूब तांडव मचाया। हाथियों के इस दल ने देर रात एक साथ कई घरों में धावा बोला और उनके घर क्षतिग्रस्त करते हुए अनाज भी खा गए। हाथियों का यह दल रविवार की देर रात सरिया के ठाकुर बाडी टोला में घुसे। और ठाकुर बाडी टोला के राजकुमार पासवान, सुरेन्द्र पासवान के घर धावा बोला। और उनके मिट्टी के घर को नुकसान पहुंचाने के साथ घर पर रखे अनाज को चट कर गए। जबकि दोनों गृहस्वामी बेहद गरीब बताएं जा रहे है। देर रात हाथियों के दल ने हमला किया। तो सरिया के ठाकुर बाडी टोला में अफरा-तफरी मच गई। और ग्रामीण इधर-उधर भागना शुरु कर दिया। ग्रामीणों को भी समझ नहीं आ रहा था कि वो हाथियों के दल को टोला को कहां से भगाएं। लेकिन हाथियों के दल ने जिस आक्रामक तरीके से हमला किया कि ग्रामीण भयभीत हो कर इधर-उधर भागना शुरु कर दिए। इस दौरान जब ग्रामीणों ने आतिशबाजी किया। तो हाथियों का यह दल टोला से दूर जंगल में जा छिपे।

इधर राजकुमार और सुरेन्द्र पासवान को हुए नुकसान ने दोनों के परिवार को प्रभावित किया। घर की महिलाओं का ही रो-रो कर बुरा हाल है। क्योंकि सिर छिपाने वाला आशियाने को ही नुकसान हुआ। इधर दुसरे दिन सोमवार को जानकारी मिलने के बाद सरिया प्रेस क्लब के आदित्य पांडेय, राजेश पांडेय, परामानंद बरनवाल, देवाशीष बादल और रंजन कुमार कई सदस्य प्रभावित ग्रामीणों के घर पहुंचे। और दोनों प्रभावित परिवार को राशन उपलब्ध कराया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons