गिरिडीह के सिहोडीह में एक ही दिन हुए चोरी की दो घटनाओं में पुलिस तीन संदिग्धों से कर रही है पूछताछ
गिरिडीहः
गिरिडीह शहर से सटे सिहोडीह के दो घरों में एक ही दिन हुए चोरी की दो बड़ी घटनाओं के बाद तीसरे दिन गुरुवार तक पुलिस के हाथ खाली है। वैसे तो मुफ्फसिल थाना पुलिस ने दावे तो किए थे कि विधी-विज्ञान प्रयोगशाला की टीम को बुलाया जाएगा। इसी के सहारे अपराधियों तक पहुंचा जाएगा। लेकिन पंचायत चुनाव की व्यवस्तता पुलिस कर्मियों के पास ऐसी है कि वो शहरी क्षेत्र में हो रहे चोरी की घटना का उद्भेदन तक नहीं कर पा रही। वैसे तीसरे दिन पुलिस सूत्र बताते है कि पुलिस ने संदेह के आधार पर तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इसमें शहर के बरगंडा और सिहोडीह समेत पूरना नगर के तीन संदिग्ध शामिल है। जिन्हें हिरासत में लेकर मुफ्फसिल थाना पूछताछ कर रही है। बताते चले कि बीते मंगलवार को शहर से सटे सिहोडीह इलाके में एक ही दिन चंद घंटो में चोरी की दो बड़ी घटनाएं हुई थी। इसमें पहली घटना सिहोडीह के ठेकेदार अशोक कुमार के घर हुआ था। जहां से अपराधियों ने आठ लाख के जेवर समेत नगद रुपए ले उड़ा। घटना के वक्त ठेकेदार अशोक कुमार किसी काम के लिए मुफ्फसिल थाना गए हुए थे।

वहीं दुसरी घटना सिहोडीह स्थित आम बगान के समीप अधिवक्ता गोंविद प्रसाद के घर अपराधियों ने 22 लाख के जेवरात समेत नगद रुपए चोरी कर फरार हो गए थे। घटना के वक्त अधिवक्ता जहां अपनी पत्नी, बेटी के साथ देवघर एक शादी समारोह में गए हुए थे। सूचना मिलने के बाद सभी वापस लौटे, जबकि अधिवक्ता के बेटे एडवोकेट पुरुषोतम कुमार अपनी पत्नी के साथ बाजार गए हुए थे। इसी बीच अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया था।