LatestNewsकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

नियुक्ती नियमावली के विरोध में सदर विधायक सोनू के आवास का गिरिडीह वनरक्षियों ने किया घेराव

गिरिडीहः
राज्य अवर वन सेवा संघ के गिरिडीह इकाई के कई वनरक्षी शुक्रवार को सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के आवास पहुंचे। इस दौरान वनरक्षियों ने सदर विधायक के आवास का घेराव किया। तो संघ के मांगो के समर्थन में नारेबाजी भी किया। इस दौरान वनरक्षियों ने 2020 के नियुक्ती नियमावली के छायाप्रति जलाकर सरकार के निर्णय का विरोध भी दर्ज कराया। विधायक आवास घेरने के क्रम में करीब डेढ़ सौ से अधिक वनरक्षी शामिल थे। आवास घेरने की सूचना मिलने के बाद सदर विधायक सोनू भी वनरक्षियों से मिलने पहुंचे। जहां अवर वन सेवा संघ के प्रमंडलीय अध्यक्ष अभिमित राज, प्रमंडलीय मंत्री महेश स्वर्णकार और सिकंदर पासवान भी समेत गिरिडीह अध्यक्ष अमरेन्द्र चाौधरी, उपाध्यक्ष प्रियेश विश्वकर्मा, और अमर विश्वकर्मा समेत कई पदाधिकारियों ने सदर विधायक को मांगो का ज्ञापन सौंपा। विधायक को ज्ञापन सौंपने के दौरान वनरक्षि संघ के अध्यक्ष ने कहा कि राज्य सरकार के कई फैसले वनरक्षियों के विरोधी है। जिसमें 2014 में वनरक्षियों की नियुक्ती हुई। क्योंकि 2014 के कंडिका 15 में वनपाल के शत-प्रतिशत पदों को वनरक्षियों की पदोन्नति से भरने का प्रावधान है।

जबकि 2020 में वनपाल नियुक्ती नियमावली के तहत अब सरकार सीधे वनपालों की नियुक्ती करने की तैयारी में है। जाहिर है कि इस नए व्यवस्था से वनरक्षियों को प्रत्यक्ष तौर पर नुकसान होगा। लिहाजा, 2020 के नियुक्ती नियमावली को वनपाल संघ के पदाधिकारियों ने नियम विरुद्ध बताया। वनरक्षियों से मिलने के दौरान विधायक सोनू ने भरोषा दिलाया कि जो फैसला सही होगा। वही सरकार की और से करने का प्रयास किया जाएगा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons