आपदा प्रबंधन की बैठक में कोरोना गाइडलाइन में दी गई बड़ी ढील
- छठवर्ती छठ घाटों पर दे सकेंगे अर्घ्य, मेला का नही होगा आयोजन
- अब रविवार को भी खुलेंगे सभी दुकान
रांची। आपदा प्रबंधन की बैठक शुक्रवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कोरोना गाइडलाइन में ढील देते हुए कई निर्णय लिये गये। बैठक के बाद आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि रविवार को अब बन्दी नहीं रहेगी, दुकान खोलने के लिए समय की बाध्यता भी ख़त्म कर दी गयी है। शादी समारोह में अब 500 लोग हिस्सा ले सकते हैं। बाजार, क्लब, सिनेमा हॉल खोलने की अनुमति दी गई है।
बताया कि छठ महापर्व के दौरान नदी व तालाब में छठवर्ती अर्घ्य दे सकते है। सरकार द्वारा इस पर कोई पाबंदी नहीं लगाई गई। हालांकि कोविड को देखते हुए लोगों से घरों में ही त्योहार मनाने का आग्रह किया।
बताया कि खेल कूद के स्टेडियम में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ लोग हिस्सा ले सकते हैं। जहां स्टेडियम नहीं है वहां खेल में 500 से ज्यादा लोग शामिल होते हैं, तो उपायुक्त को इसकी सूचना दे सकते हैं। स्विमिंग पूल में स्पोर्ट्स मैन डबल वैक्सीन लेकर शामिल हो सकते हैं।
कोचिंग सेंटर को गाइडलाइन के साथ खोलने के साथ ही 10 साल से अधिक उम्र के बच्चे कोचिंग जा सकते हैं। वहीं आंगनबाड़ी केंद्र खोले जाएगें, लेकिन सेविका को डबल कोविड वैक्सीन का डोज लेना होगा। हालांकि बच्चों के स्कूल फिलहाल अभी बंद रहेंगे। मेला और प्रदर्शनी पर प्रतिबंध जारी रहेगा।