गिरिडीह के सुभाष इन्स्टीच्यूट में तृतीय राईफल प्रतियोगिता संपन्न, बिट्टु और वंदना के नाम हुआ बेस्ट शूटर का खिताब
गिरिडीहः
गिरिडीह के सुभाष इन्स्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में राईफल एसोसिएशन का तृतीय राईफल प्रतियोगिता का समापन हुआ। इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में गिरिडीह समेत कई जिलों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जबकि समापन प्रतियोगिता की शुरुआत सुभाष समूह के निदेशक और राइफल क्लब के संरक्षण विजय सिंह ने किया। तीन दिवसीय प्रतियोगिता के दौरान कई प्रतिभागियों का प्रदर्शन बेहद दमदार रहा। वहीं अंतिम दिन बुधवार को एसोसिएशन ने बेस्ट शूटर के खिताब की घोषणा मो. बिट्टु और वंदना कुमारी के लिए किया गया। तो तीन दिवसीय टूर्नामेंट के दौरान पहले स्थान पर मोंगिरीडीह राईफल क्लब, दुसरे स्थान पर ओपेन मांइड बिरला स्कूल और तृतीय स्थान पर एनसीसी के कैडेट रहे। वैसे 10 मीटर गर्ल्स एयर पिस्टल का चैंपियनशीप का खिताब भी वंदना कुमारी के ही नाम रहा। जबकि सोनाली राय दुसरे और तीसरे स्थान पर दीपांक्षी कुमारी के नाम हुआ। 10 मीटर एयर पिस्टल महिला वर्ग में मुस्कान कुमारी पहले स्थान पर रही। रिमझिम और संजना मंडल दुसरे और तीसरे स्थान पर। इसी तरह 10 मीटर महिला एयर पिस्टल में पहले स्थान पर रिया दाराद रही। जबकि दुसरे स्थान पर चाहत साहु और तीसरे स्थान पर भाविनी सिन्हा रही। प्रतियोगिता के समापन के दौरान 10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष वर्ग में पहले स्थान पर मो. बिट्टु रहे। तो दुसरे स्थान पर रोशन सिंह, तीसरे स्थान पर विकास साव रहे।
इस दौरान 10 मीटर एयर राईफल बाल वर्ग में ही निर्मल कुमार पहले स्थान पर घोषित किए गए। जबकि रितेश कुमार दुसरे और सागर शर्मा तीसरे स्थान के लिए चुने गए। इधर प्रतियोगिता के समापन समारोह में विजेता प्रतिभागियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। जबकि प्रतियोगिता को सफल बनाने में राईफल क्लब के अध्यक्ष पूर्व सैनिक विद्याभूषण, उपाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह, सुभाष इन्स्टीच्यूट के प्रबंधक कौशल हसंराज, एकता राणा, आरती कुमारी और महिला कॉलेज की खेल प्रशिक्षिका पूनम कुमारी ने महत्पूर्ण भूमिका निभाई।