LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहछत्तीसगढ़जम्मू कश्मीरझारखण्डराँची

गिरिडीह के लेदा भरकट्ठा में भाजपा का जनसभा, इंडि गठबंधन पर बरसे मंराडी, तो अन्नूपर्णा देवी ने कहा ताकत लगा ले विपक्ष, 14 सीट और गांडेय में कमल खिलना तय

गिरिडीहः
कोडरमा संसदीय क्षेत्र के गिरिडीह जिला के लेदा भरकट्ठा में शुक्रवार को भाजपा की जनसभा हुई। इस दौरान जनसभा में पार्टी के प्रर्देश अध्यक्ष बाबूलाल मंराडी, केन्द्रीय मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी, भाजपा विधायक और प्रतिपक्ष नेता अमर बाउरी, गांडेय उपचुनाव के प्रत्याशी दिलीप वर्मा भी शामिल हुए। इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए बाबूलाल मंराडी ने जमकर इंडि गठबंधन पर निशाना साधा। और कहा कि अब देश सिर्फ मोदी को देखना चाहता है। और किसी को नहीं, कहा कि तीसरी बार मोदी सरकार आने के बाद जेल से बाहर हर भष्ट्राचारी भीतर होगें, ये तय है। क्योंकि जनता ने मोदी सरकार पर भरोषा किया है। वहीं जनसभा को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने इंडि गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि गठबंधन के नेता दुसरे कार्यकाल से ही परेशान हो गए। अभी तो तीसरा कार्यकाल बाकी है। क्योंकि अमृतकाल में हो रहे चुनाव के मूड को विपक्ष समझ चुका है कि अब कोई भी भष्ट्राचारी बाहर नहीं रहने वाला। जिसने जितना लूटा, हर किसी को जेल जाना तय है।

क्योंकि मोदी ने अभियान छेड़ रखा है कि देश के पैसे को लूटने वाले बबाहर नहीं रहेगें। जिस पर जनता का अधिकार है। केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि कोडरमा समेत राज्य के 14 लोस और गांडेय उपचुनाव में कमल का खिलना तय है। विपक्ष पूरा ताकत भी लगा दे, तो वो सफल नहीं होने वाला। इस बीच जनसभा को प्रतिपक्ष के नेता अमर बाउरी और गांडेय प्रत्याशी दिलीप वर्मा ने भी संबोधित किया। इस दौरान प्रर्देश मंराडी और प्रतिपक्ष के नेता बाउरी हेलीकॉप्टर से जनसभा स्थाल लेदा भरकट्टा पहुंचे थे। जहां मौजूद समर्थकों ने भाजपा नेताओं का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। जबकि सभा में सांसद प्रतिनिधी दिनेश यादव, जमुआ विधायक केदार हाजरा समेत कई नेता मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons