गिरिडीह के डुमरी में नशे में धुत बाईक चालक ने युवक को मारा टक्कर, हुई मौत, लोगों में आक्रोश
गिरिडीहः
गिरिडीह के डुमरी थाना इलाके के डुमरी स्थित पुराने प्रखंड कार्यालय के समीप सोमवार को हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जिस युवक की मौत हुई वह इसरी बाजार के पंजाबी टोला निवासी महेन्द्र प्रसाद के बेटे वीरेन्द्र कुमार था। जानकारी के अनुसार मृतक वीरेन्द्र को आरिफ अंसारी के बेटे सुलेमान अंसारी ने अपने बाईक से जबरदस्त टक्कर मारा। आरोपी बाईक चालक युवक सुलेमान अंसारी अत्यधिक शराब के नशे में था, और बाईक चला रहा था। इसी दौरान जब सुलेमान नशे में रहते हुए बाईक से पुराने प्रखंड कार्यालय के समीप पहुंचा। तो मृतक वीरेन्द्र कुमार पैदल उसी रास्ते से गुजर रहा था। जिसे सुलेमान ने वीरेन्द्र कुमार को टक्कर मारा। इस दौरान स्थानीय लोगों ने बाईक चालक को पकड़ कर पीटा, और उसे डुमरी थाना पुलिस के हवाले कर दिया। जबकि वीरेन्द्र को डुमरी रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सक ने जांच के क्रम में उसे मृत घोषित कर दिया। आरोपी बाईक चालक दूधपनिया गांव का था। और घर लौटने के क्रम में उसके बाईक से कई और लोगों को टक्कर हुआ था।