राष्ट्रीय अध्यक्ष के जन्मदिवस पर गिरिडीह भाजपा महिला मोर्चा ने किया राशन का वितरण
गिरिडीहः
भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष वानथी श्रीनिवासन के जन्मदिवस को गिरिडीह भाजपा महिला मोर्चा ने सेवा दिवस के रुप में मनाया। महिला मोर्चा की प्रर्देश मंत्री सह लेक्चरर प्रोफेसर विनीता कुमारी के नेत्तृव में रविवार को जरुरतमंदो के बीच सूखा राशन का वितरण किया गया। तो लोगों के बीच माॅस्क, सैनेटाईज का वितरण किया गया। सेवा दिवस के कार्यक्रम के दौरान सांसद प्रतिनिधी दिनेश यादव, संदीप डंगाईच, हरमिंदर सिंह बग्गा, नगर महामंत्री रंजीत सिंह, वरिष्ठ नेता चुन्नूकांत, नगर मंत्री ज्योतिष शर्मा, समीर दीप, सुमित सिन्हा समेत कई कार्यकर्ताओं ने सेवा दिवस की शुरुआत शहर के न्यू बरगंडा स्थित महिला काॅलेज से किया। जहां इलाके के जरुरतमंदो के बीच सूखा राशन का वितरण किया गया। सूखे राशन का वितरण कई जरुरतमंदो के बीच भाजपा नेताओं ने किया। तो वहां के स्थानीय लोगों के बीच कोरोना संक्रमण से बचने के लिए ही माॅस्क व सैनेटाईजर का भी वितरण किया। इस दौरान प्रर्देश मंत्री के नेत्तृव में ही भाजपा नेताओं ने शहर के मकतपुर रोड के बंगाली गल्र्स हाई स्कूल के समीप भी जरुरतमंदो के बीच राशन का वितरण किया गया। तो वहां के स्थानीय लोगों के बीच माॅस्क और सैनेटाईजर का वितरण किया गया। मौके पर प्रर्देश मंत्री विनीता कुमारी ने हर एक से अपील भी कि कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर लोग माॅस्क पहनें। और सैनेटाईजर का इस्तेमाल करते रहे।