LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह के धनवार में वज्रपात से पति-पत्नी की मौत, गांव में पसरा मातम

गिरिडीहः
गिरिडीह के धनवार थाना क्षेत्र के परसन ओपी के सिरामडीह के मनसाडीह में सोमवार को बारिश के दौरान वज्रपात के चपेट में आने से दंपति की मौत हो गई। मृतक दंपति की पहचान कटरियाटांड गांव निवासी 65 वर्षीय विसटु सिंह और 60 वर्षीय अष्टमा देवी के रुप में किया गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद परसन ओपी की पुलिस भी घटनास्थल पहुंची। और जांच में जुट गई। सोमवार शाम को हुए घटना के बाद दंपति के बेटे धीरज सिंह की मानें तो उसके माता-पिता देर शाम मवेशी चराकर लौटे। इसी दौरान तेज बारिश होने लगी। बारिश से बचने के लिए उनके माता-पिता विष्टु सिंह और अष्टमा देवी अपने घर के पिछले हिस्से में बचने के लिए खड़ा हो गई। इसी दौरान मूषलाधार बारिश के क्रम में तेज आवाज के साथ वज्रपात हुआ। जिसके चपेट में दंपति आ गए।

वज्रपात के चपेट में आने से दोनों वहीं गिर पड़े। बेटे समेत परिजनों की नजर दोनों पर गई, तो दोनों को इलाज के लिए मंगलम नर्सिंग होम पहुंचाया गया। जहां इलाज के क्रम में चिकित्सक अरुण पांडेय ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार मृतक के तीन बेटे और दो बेटियां है। माता-पिता की मौत ने पांचो बेटो-बेटियों को गहरा सदमा दिया। परिजन भी वृद्ध माता-पिता के मौत से दुखी है तो गांव में भी मातम ही रहा। इस दौरान बेटों-बेटियों को हिम्मत बंधाने काफी संख्या में ग्रामीण भी जुटे। इधर भाजपा नेता उपेन्द्र सिंह ने प्रशासन से तत्काल पीड़ित परिजनों को आपदा प्रबंधन से मुआवजा देने का मांग किया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons