LatestNewsकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह में एक ही दिन में एक छात्र समेत दो ने किया सुसाईड, पबजी के शौकिन छात्र का शव फंदे से झूलता मिला

गिरिडीहः
मंगलवार को गिरिडीह के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाके में आत्महत्या की दो घटनाएं हुई। हालांकि छात्र आत्महत्या के मामले को पुलिस हत्या के एंगल से भी जांच कर रही है। क्योंकि छात्र अभय राज के संदेहास्पद हालात में मिले शव को लेकर यह भी बताया जा रहा है कि मृतक छात्र का पांव जमीन से पूरी तरह से सटा हुआ था। लिहाजा, यही बात पुलिस को संदेहास्पद लग रहा है। इधर सुसाईड की पहली घटना औद्योगिक क्षेत्र के पूरना नगर में हुई। जहां पूरना नगर निवासी अनिल वर्मा की पत्नी 38 वर्षीय अंजना महतो ने घर के कमरे में फांसा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों को जानकारी तब हुई। जब काफी देर तक मृतिका के कमरे का दरवाजा बंद था। इस दौरान परिजनों ने कमरे के खिड़की से देखा कि अंजना का शव फंदे से झूल रहा है। इसके बाद परिजन उसके शव को नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना के वक्त मृतिका का पति घर से बाहर था। जानकारी मिलने के बाद पति भी पहुंचे। तो सूचना पर पुलिस भी पहुंची। और पूरे मामले की जानकारी ली। परिजनों के अनुसार मृतिका अंजना महतो कुछ बात को लेकर डिप्रेशन में रह रही थी।


इधर सुसाईड का दुसरा मामला शहर से कुछ दूर सिहोडीह के सेलेब्रेशन मैरिज हाॅल के समीप हुआ। जहां सेलेब्रेशन मैरिज हाॅल के समीप एक किराये के मकान में गांडेय के 17 वर्षीय छात्र अभय राज का शव फंदे से झूलता हुआ मिला। वैसे पुलिस फिलहाल यही मानकर चल रही है कि छात्र अभय राज को पबजी गेम खेलने का काफी अधिक शौक था। संभवत, गेम हारने के कारण ही छात्र छात्र अभय राज ने सुसाईड किया हो। मृतक छात्र के परिजनों ने भी पुलिस को यही बताया है। जानकारी के अनुसार सिहोडीह स्थित बीएनएस डीएवी स्कूल के 11वीं कक्षा का छात्र था। मंगलवार को छात्र स्कूल तो नहीं गया। लेकिन किराये के मकान में रहने वाले मृतक छात्र अभय राज के रुम पार्टनरों ने बताया कि वो लोग जब स्कूल से लौटे। तो देखा कि मकान का गेट भीतर से बंद पाया। काफी प्रयास के बाद भी गेट नहीं खुला। तो मृतक के रुम पार्टनरों ने उसके पिता को पूरे मामले की जानकारी दिया। इस दौरान पिता समेत परिजन जब आएं। और कमरे में झांका तो देखा कि अभय राज का शव फंदे से झूल रहा है। यही नही छात्र का पांव जमीन से सटा हुआ है। इस बीच जानकारी मिलने के बाद थाना के एसआई प्रमोद सिंह भी घटनास्थल पहुंचे। और मामले की जानकारी लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons