गिरिडीह में अपराधियों के खिलाफ अब पुलिस के बजाय ग्रामीण कर रहे कार्रवाई, ग्रामीणों ने पकड़ा चोर कर दिया पीटाई
गिरिडीहः
अपराधियों के खिलाफ गिरिडीह में पुलिस का काम अब आम लोग कर रहे है। जिले में ऐसे दो घटनाएं हो चुकी है। कुछ दिनों पहले बगोदर में जहां एक मवेशी चोर को ग्रामीणों समेत वार्ड सदस्य की पीटाई से जहां चोर की मौत हो गई थी। वहीं दुसरी घटना सोमवार की देर रात जिले के मुफ्फसिल थाना के डुमरियाटांड गांव में हुआ। मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के डुमरियाटांड गांव में सोमवार की देर रात तीन अपराधियों ने एक साथ तीन घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया। लेकिन ग्रामीणों के हत्थे एक अपराधी चढ़ा तो ग्रामीणों ने उसे पेड़ में बांधकर जमकर पीटाई कर दिया। वहीं दो अपराधी फरार होने में सफल रहे। इस दौरान ग्रामीणों ने उसकी खूब पीटाई तो किया। लेकिन इसी ग्रामीणों की भीड़ से कुछ लोगों ने उसे किसी तरह बचाया। और पुलिस के हवाले कर दिया। अपराधी के पास से एक बाईक को भी बरामद किया गया। ग्रामीणों के हत्थे चढ़ा अपराधी विनोद तूरी भी इसी मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सिमरिया गांव का रहने वाला है। जानकारी के अनुसार अपराधी विनोद तूरी अपने तीन साथियों के साथ डुमरियाटांड गांव के धनेशवर मंडल, देवेन्द्र मंडल और महेन्द्र मंडल के घर चोरी करने घुसा था। धनेशवर और महेन्द्र मंडल के घर के गेट का ताला तोड़कर विनोद अपने तीन साथियों के साथ घुसा। और दोनों के घर से लाखों रुपये मूल्य के जेवर समेत नगद रुपए चुराकर देवेन्द्र मंडल के घर घुसा। देवेन्द्र के घर से भी तीनों ने करीब 60 हजार के जेवर चुराकर फरार होने के प्रयास में थे कि देवेन्द्र का बेटा अचानक घर पहुंचा। और तीन अज्ञात लोगों को देखने के बाद हल्ला करना शुरु कर दिया। इस दौरान विनोद के दो साथी फरार होने में सफल रहे। लेकिन देवेन्द्र के सहयोग से ग्रामीणों ने विनोद तूरी की जमकर पीटाई कर दिया। बताया जा रहा है कि तीनों गृहस्वामी परिवार समेत बाहर गए हुए थे। जिसमें उसी रात देवेन्द्र का बेटा अचानक घर लौटा। इधर मंगलवार की सुबह अपराधी विनोद तूरी को पुलिस ने जेल भेज दिया है।