किसानों से जुड़े मुद्दों को लेकर गिरिडीह भाजपा किसान मोर्चा ने डीसी को सौंपा ज्ञापन, रखा कई मांग
रघुवर सरकार के बंद योजनाओं को हेमंत सरकार दुबारा करे चालूः दिलीप वर्मा
गिरिडीहः
भाजपा किसान मोर्चा के गिरिडीह कमेटी मंगलवार को डीसी से मिलकर ज्ञापन सौंपा। किसान हित से जुड़े 10 मुद्दों के साथ किसान मोर्चा समेत जिला कमेटी के पदाधिकारियों ने डीसी से बात किया। मोर्चा के शिष्टमंडल में किसान मोर्चा के अध्यक्ष दिलीप वर्मा, पार्टी के अध्यक्ष महादेव दुबे, जिला महामंत्री सुभाष सिन्हा, सुरेश मंडल, एजाज अहमद सोनू, महेश राम, चन्द्रप्रकाश मिश्रा भी शामिल थे। डीसी को सौंपे गए ज्ञापन में किसान मोर्चा के अध्यक्ष वर्मा समेत पार्टी के कई नेताओं ने कहा कि स्वीकृति मिलने के साथ गुरुवार से धान की खरीदारी हर पैक्सों में शुरु किया जाना है। लेकिन पैक्स और लैंप्स संचालक अपने कमीशन बकाया के मुद्दे पर धरना पर थे। धरना पर रहने के कारण पैक्स संचालकों ने धान की खरीदारी से इंकार कर दिया। ऐसे में अब सारा समस्या किसानों पर आ खड़ा हुआ है कि किसान अपने उत्पादन का धान कहां बेचेगें। भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष वर्मा ने इस दौरान यह भी कहा कि केन्द्र सरकार ने किसान हित में कई योजनाओं को चलाया। लेकिन हेमंत सरकार राजनीतिक दुश्मनी साधने के लिए केन्द्र सरकार के योजनाओं को लागू नहीं कर रही। जबकि पूर्ववर्ती रघुवर सरकार ने किसानहित में जिन योजनाआंे को चालू किया था। उनका फलाफल भी दिख रहा था। किसानों के आय दुगुनी करने के लिए सीएम किसान आशीर्वाद योजना को चलाया। जबकि इसी योजना के कारण किसानों के बैंक खाते में पांच हजार से 25 हजार तक भेजा जाता था। इसे भी हेमंत सरकार ने बंद कर दिया। डीसी को सौंपे गए ज्ञापन में मोर्चा के नेताओं ने राज्य सरकार से इस योजना को चालू करने का मांग किया। तो ज्ञापन में ही राज्य सरकार से हर जिले में किसान काॅलेज और किसान बैंक के स्थापना का मांग किया। साथ ही हर साल होने वाले बारिश को खेती के लिए सिंचाई योजना से जोड़ने का भी मांग किया। इस दौरान शिष्टमंडल में किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष अनूप सिन्हा, रंजीत राय समेत कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।