LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

गांवा में एसडीपीओ ने गौ वंश लोड दो वाहनों को पकड़ा, दो बछड़ों की हुई मौत

  • बिहार से धनबाद और बोकारो के लिए की जा रही थी मवेशियों की तस्करी

गिरिडीह। गिरिडीह पुलिस ने रविवार को जिले के गांवा में गौवंश से लोड दो मालवाहक वाहनों को जब्त की है। जबकि दो वाहनों के चालक और खलासी को भी दबोचा गया। एसडीपीओ मुकेश महतो के नेतृत्व में गांवा पुलिस की कारवाई रविवार की अहले सुबह किया गया। जानकारी के अनुसार एसडीपीओ मुकेश महतो को गुप्त सूचना मिली। इसके बाद एसडीपीओ ने गांवा थाना के अमत्रो पुल के समीप जांच अभियान चलाया। इस दौरान गौ वंश लोड दो मालवाहक वाहन दिखे, तो जवानों ने दोनो को रोका। दोनांे वाहनांे में 20 मवेशी लोड थे, वो भी ठूसमठूस तरीके से लोड किए गए थे। जिस कारण दो बछड़ों की मौत भी हो गई थी।

इधर पूछताछ में वाहन चालकों ने बताया कि दो गाड़ी बिहार के आरा से बोकारो और धनबाद कीलखाना ले जाया जा रहा था। लेकिन धनबाद और बोकारो में दो गाड़ियों को कहा जाना था, ये गौ तस्करो द्वारा बोकारो और धनबाद पहुंचने के बाद जानकारी मिलना था। वैसे गांवा पुलिस दो गाड़ियों के चालक से अब आरा के गौ तस्करों के नाम पता लगाने में जुटी हुई है। कारवाई के दौरान एसडीपीओ को जानकारी मिली की हर रात और अहले सुबह इसी पुल के समीप से गौ तस्करों द्वारा गोवंश लोड गाड़ियों को पार कराया जाता है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons