LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

डुमरी में भाजपा ने किया बुथ स्तरीय सम्मेलन का आयोजन, पूर्व मुख्यमंत्री, प्रदेश प्रभारी सहित कई नेता हुए शामिल

  • जनता से की एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी के पक्ष में वोट देने की अपील
  • पूर्व मुख्यमंत्री ने सीएम हेमन्त सोरेन पर लगाया वादा खिलाफी का आरोप

गिरिडीह। जिले के डुमरी में होने वाले उप चुनाव को लेकर नेताओं का दौरा लगातार जारी है। इसी क्रम में मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास डुमरी पहुंचे और बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लिया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य रूप से स्वागत किया।
सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास वर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर जमकर बरसते हुए कहा कि देश का सबसे कमजोर व झूठा मुख्यमंत्री में कोई है तो वह हैं हेमंत सोरेन। क्योंकि इन्होंने चुनाव के दौरान झारखंड की जनता से अबुवा राज की स्थापना के नाम पर जो जो वादा किया था उसने एक भी नहीं निभाया है। अर्थात जनता से हेमंत सोरेन ने वादा खिलाफी करते हुए अवैध रूप से अपनी संपत्ति अर्जित करने में ज्यादा ध्यान दिया है। जिसके परिणाम स्वरुप जब उनकी चोरी पकड़ी गई तो इडी के डर से सुप्रीम कोर्ट के शरण में चले गए है। कहा कि अगर उन्होंने चोरी नहीं की है तो खुद ईडी को मुंहतोड़ जवाब देते।


उन्होंने कहा कि आज जो भी नियुक्तियां दी जा रही है हमारे डबल इंजन की सरकार के समय की ही देन है। हमारी सरकार ने महिलाओं का सशक्तिकरण किया तथा झारखंड में इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा दिया जिसके कारण आज ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क बिजली पीने की शुद्ध पानी मुहैया करवाई जा रही है। उन्होंने हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि चार वर्षाे में झारखंड के नौजवानों को छलने का काम किया क्योंकि एक भी नौकरी का विज्ञापन इनके द्वारा नही निकाला गया।
उन्होंने कहा कि अगर राज्य में विकास का काम हेमंत सोरेन की सरकार ने की होती तो आज इस डुमरी उपचुनाव में पूरा कैबिनेट बेबी देवी के पक्ष में प्रचार नहीं करती और ना ही डुमरी में नेताओं और मंत्रियों का डेरा डंडा लगता, इससे साफ है कि हेमंत सोरेन इस डुमरी उपचुनाव को लेकर डरे हुए है।
बूथ सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेई, प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू, प्रदेश कार्य समिति सदस्य चुन्नूकांत, अशोक उपाध्याय, प्रशांत जायसवाल, जिला अध्यक्ष महादेव दुबे, बगोदर के पूर्व विधायक नागेंद्र महतो, जिला संगठन प्रभारी अमित तिवारी, ने भी उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी को बड़ी से भारी मतों से जीताने की अपील की। वहीं सम्मेलन में जिला मीडिया प्रभारी कामाख्या गिरी, भाजपा नेता सुनील पासवान, प्रदीप साहू, सुभाष चंद्र सिन्हा, प्रणव वर्मा समेत भाजपा पंचायत स्तर के बूथ प्रभारी व पदाधिकारी उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons