बिरनी में 16 मई को प्रधानमंत्री की होगी सभा, तैयारी का जायजा लेने पहुंचे राज्यसभा सदस्य व राष्ट्रीय संगठन मंत्री
- सभा में जुटेंगे गिरिडीह व कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के हजारों कार्यकर्ता व जनता
- झारखंड में जारी ईडी की कार्रवाई में मिल रहे रूपयों को लेकर झारखंड सरकार पर उठाया सवाल
गिरिडीह। आगामी 16 मई को जिले के बिरनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाने वाले आगमन को देखते हुए भाजपा के द्वारा जोर शोर तैयारियां की जा रही है। इसी क्रम मंे मंगलवार को की सुबह राज्यसभा सदस्य आदित्य साहू, राष्ट्रीय संगठन मंत्री कर्णवीर सिंह एवं प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी हेलीकॉप्टर से गिरिडीह स्थित बोड़ो हवाई अड्डा पहुंचे। जहां से सभी सड़क मार्ग से बिरनी स्थित कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने के लिए पहुचे। बोड़ो हवाई अड्डा पर जमुआ विधायक केदार हाजरा, पूर्व मंत्री नीरा यादव, पूर्व विधायक नागेंद्र महतो, पूर्व आईजी लक्ष्मण प्रसाद सिंह, जिला अध्यक्ष महादेव दुबे, चुन्नुकांत, जिला महामंत्री संदीप डंगायच, जिला कोषाध्यक्ष मुकेश जालान, जिला प्रवक्ता कामेशर पासवान सहित अन्य भाजपाईयों ने जोरदार तरीके से सभी स्वागत किया।
इस दौरान राज्यसभा सदस्य आदित्य साहू ने बताया कि आगामी 16 मई को वैसे प्रधान मंत्री का आगमन जिले के बिरनी में होने जा रहा है। इस दौरान लाखों की संख्या में गिरिडीह एवं कोडरमा लोकसभा क्षेत्र की जनता व कार्यकर्ता इस सभा में भाग लेंगे। बताया कि इस दौरान रोड शो नहीं किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने आलमगीर आलम पर तंज कसते हुए कहा कि झारखंड के मंत्री के एक पीए और स्टाफ के घर से 35 करोड़ रुपए ईडी बरामद करती है, जिससे समझ में आता है कि झारखंड में राज्य करने वाले मंत्रियों का क्या हाल है। कहा कि यह रूपये गरीबों के हैं, जो गरीबों के कल्याण के लिए आया था, जिसे यहां के मंत्री अपनी झोली में डालने का कार्य कर रहे है।
वहीं बाबूलाल मरांडी ने झारखंड में चल रहे ईडी की कार्यवाही को लेकर कहा कि कांग्रेस और झामुमो के मंत्रियों द्वारा लगातार कहा जाता था कि ईडी झूठ मूठ का सबको परेशान करने का कार्य करती है। उन्होंने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि छापेमारी के दौरान 35 करोड़ रुपए आलमगीर आलम के सचिव और स्टाफ के घर से ईडी ने बरामद किए हैं वह कहां से आए हैं, इसका जवाब सरकार को देना चाहिए।