LatestNewsझारखण्डराँचीराज्य

बालूमाथ के भलुवाही गांव में बीती रात घुसा हाथियों का झुंड, एक ग्रामीण को कुचल कर मारा

  • गांव में घुसे जंगली हाथियों को टॉर्च जला भगा रहे थे ग्रामीण
  • सरहुल गंझू को एक हाथी ने जमीन पर पटक कर कुचला

रांची। झारखंड के लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के भलुवाही गांव में गुरुवार की रात घुसे जंगली हाथी ने एक ग्रामीण को कुचल कर मार डाला। ग्रामीण गांव में घुसे हाथियों के झुंड को भगा रहा था। इसी दौरान झुंड में से एक हाथी ने सरहुल गंझू (45) को सूड़ से उठाकर उसे जमीन पर पटक दिया और पैरों से कुचल कर मार डाला।

बताया जाता है कि गुरुवार की रात करीब 10 बजे दो दर्जन से अधिक जंगली हाथियों का झुंड भालुवाहि गांव में घुस गया और खेतों में लगी फसलों को बर्बाद करने लगा। ग्रामीण मशाल जलाकर हाथी को भगाने की कोशिश कर रहे थे। सरहुल गंझू भी टॉर्च लेकर ग्रामीणों के साथ हाथी भगाने में सहयोग कर रहा था। तभी एक जंगली हाथी वापस आकर सरहुल गंझु को अपनी चपेट में ले लिया।

इधर घटना की सूचना मिलने के बाद वन विभाग के बालूमाथ क्षेत्र के रेंजर अभय सिन्हा समेत कई वनकर्मी शुक्रवार की सुबह घटना स्थल पहुंचे और ग्रामीणों से वार्ता कर मुआवजा देने के आश्वासन पर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons