LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह में पुलिस पदाधिकारियों का शुरु हुआ प्रमोशन क्लॉस रुम, डीएसपी ने दिया कई महत्पूर्ण जानकारी

गिरिडीहः
एसआई और एएसआई स्तर के पुलिस पदाधिकारियों का आठ सप्ताह तक चलने वाला प्रोफेशनल क्लॉस कोर्स गुरुवार से न्यू पुलिस लाईन में शुरु हुआ। प्रमोशनल क्लॉस कोर्स की शुरुआत गिरिडीह एसपी अमित रेणु और डीएसपी सह क्लॉस के नोडल पदाधिकारी संजय राणा ने किया। इंडोर और आउटडोर क्लॉस कोर्स में जिले भर के कई ऐसे पदाधिकारी हिस्सा ले रहे है। जिनका प्रमोशन होना है। लिहाजा, क्लॉस के पहले दि नही डीएसपी राणा ने सीआरपीसी, आईपीसी के साथ साक्ष्य अधिनियम, अनुसंधान और थाना के सिरिस्ता में फार्म भरने के टिप्स से अवगत कराने के साथ रिकार्ड रखने की जानकारी दिया। पहले दिन डीएसपी ने जानकारी देते हुए कहा कि सीआरपीसी के सेक्शन 41 और 41ए को समझना हर पुलिस पदाधिकारी के लिए जरुरी है।

तो क्लॉस कोर्स में शामिल होने वाले पदाधिकारियों को डीएसपी ने हत्या से लेकर दुष्कर्म तक के मामलों के साक्ष्य जुटाने की जानकारी दिया। कहा कि गंभीर अपराधिक मामलों में बगैर साक्ष्य के किसी अपराधी को सजा कराना संभव नहीं। लिहाजा, साक्ष्य जुटाना बेहद जरुरी है लेकिन उसकी जानकारी को भी डीएसपी ने महत्पूर्ण बताया। इस दौरान क्लॉस में पहले दिन कई और जानकारी दिया गया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons