पेयजल समस्या और होल्डिंग टैक्स में की गई अप्रत्याशित बढ़ोतरी को लेकर माले ने उपनगर आयुक्त से की मुलाकात
- ज्ञापन देकर की सुचारू रूप से पेयजलापूर्ति करने की मांग
गिरिडीह। पेयजल और होल्डिंग टैक्स की बढ़ोतरी की समस्या को लेकर माले के गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा के नेतृत्व में माले का एक प्रतिनिधि मंडल ने उपनगर आयुक्त स्मृति कुमारी से मुलाकात की। इस दौरान माले नेता राजेश सिन्हा ने उपनगर आयुक्त को ज्ञापन देते हुए जनता की समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान उन्होंने उपनगर आयुक्त से होल्डिंग टैक्स में की अप्रत्याशित बढ़ोतरी से जनता को राहत दिलाने की मांग करने के साथ ही वार्ड स्तर पर कैंप लगाकर जलकर और होल्डिंग टैक्स वसुली करने का अग्रह किया। समस्या को सुनकर उपनगर आयुक्त स्मृति कुमारी ने कहा की जल्द समस्या के समाधान के लिए नगरनिगम कार्य करेगी।
मौके पर माले नेता राजेश सिन्हा ने कहा कि होल्डिंग टैक्स में की गई बढ़ोतरी का काम झारखंड सरकार के केबिनेट में तय किया गया था। जिसे केबिनेट में ही निर्णय लेकर कम किया जा सकता है। सिन्हा ने कहा की हरेक वार्ड में कैंप लगाकर जलकर और होल्डिंग टैक्स लेने से आम जनता को सुविधा होगी। प्रतिनिधि मंडल में माले नेता उज्ज्वल साव, एकराम अंसारी, संजय यादव और विकास कुमार शामिल थे।