LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

खबर का असर > डीसी के निर्देश पर सदर एसडीएम के नेतृत्व में हुई स्टोन फैक्ट्री में छापेमारी

  • तीन फैक्ट्री मिले चालु, नही दिखा पाए सही दस्तावेज
  • एसडीएम ने दस्तावेज प्रस्तुत करने को लेकर सभी प्रबंधकों को दिया नोटिस
  • फैक्ट्री से संबंधित सही दस्तावेज प्रस्तुत नही करने पर होगी कार्रवाई: एसडीएम

गिरिडीह। उपायुक्त के निर्देश पर गुरुवार को सदर एसडीओ विशालदीप खलको के नेतृत्व में गठित छापेमारी टीम ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के उदनाबाद पंचायत स्थित विभिन्न स्टोन फैक्ट्री में छापेमारी की गई। छापेमारी टीम में कार्यपालक दंडाधिकारी धीरेंद्र कुमार एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, सदर अंचलाधिकारी रवि भूषण प्रसाद, रेंजर एसके रवि, सीआई जितेंद्र प्रसाद, वनरक्षी सुमित कुमार सिंह समेत कई जवान शामिल थे।

छापेमारी क्रम में अरुण लाडिया का बालाजी ट्रेडर्स फैक्ट्री, संतोष साव का साई मिनरल्स फैक्ट्री, बबलू बरनवाल का श्याम मिनरल्स फैक्ट्री चालू पाया गया। जबकि अजीत साव, लाला केडिया, मनीष जालान, आलोक केडिया, रमेश कंधवे, रोहित केजरीवाल के फैक्ट्री को बंद पाया गया। चालू फैक्ट्रियों के संचालकों से अधिकारियों द्वारा विभिन्न कागजातों की मांग की गई। लेकिन तीनों फैक्ट्रियों में से कोई भी फैक्ट्री संचालक द्वारा संतोषजनक दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराया गया। जिसके बाद उन्हें लिखित नोटिस दिया गया कि एक निर्धारित समय में विभिन्न कागजातों को कार्यालय में उपलब्ध कराया जाए।

गौरतलब है कि सफेद पत्थरों का जंगलों से लगातार उठाव की सूचना प्राप्त हो रही थी। ग्रामीणों की शिकायत पर 24 जेट न्यूज ने गुरुवार को ही सुबह में इस खबर को प्राथमिकता से प्राकाशित किया था। जिसके बाद प्रशासनिक महकमा हरकत में आए। बताया जाता है कि ग्रामीणों द्वारा भी इसकी सूचना प्रशासन को दी जा रही थी कि आसपास के जंगल क्षेत्रों में अवैध उत्खनन कर सैकड़ों टन सफेद पत्थर को उदनाबाद स्थित पत्थर माफियाओं के फैक्ट्री ले जाया जा रहा हैं। जहां पत्थर की पिसाई कर अन्य राज्यों में भेजा जा रहा था। जिससे राज्य सरकार को करोड़ों रुपए राजस्व नुकसान होने के साथ ही पर्यावरण पर भी काफी दुष्प्रभाव पड़ रहा है।

टीम को नेतृत्व कर रहे एसडीएम श्री खलको ने बताया कि उदनाबाद स्थित विभिन्न फैक्ट्रियों में पहुंच कर जांच पड़ताल किया गया है। जहां स्टोन से संबंधित कार्य किए जा रहे थे। उन्होंने कहा कि स्पष्ट पेपर कोई भी फैक्ट्री द्वारा उपलब्ध नहीं कराया गया। जिसे देखते हुए उन्हें नोटिस किया गया है। कहां की इस क्रम में अवैध तरीके से संचालित पाए जाने वाले फैक्ट्री के ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons