नगर थाना में हुई शांति समिति की बैठक, मुहर्रम में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर हुई चर्चा
- बैठक में छाया रहा बिजली, पानी व जाम का मुद्दा, अधिकारियों ने दिया आश्वासन
गिरिडीह। मुहर्रम त्यौहार को लेकर नगर थाना में गुरुवार को शांति समिति की बैठक एसडीएम श्रीकांत यशवंत विस्पुते की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सदर अंचलाधिकारी मोहम्मद असलम, नगर थाना प्रभारी शैलेष प्रसाद, मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, नगर निगम के सिटी मैनेजर मंजूर आलम सहित कई अधिकारियों के अलावे शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस मौके पर शहर में यातायात बिजली पानी और अन्य समस्याओं का जिक्र किया गया। पिछले कुछ दिनों से शहरी क्षेत्र में बिजली और पानी की आपूर्ति की हालत बेहद खराब हुआ है। ऐसे में निर्बाध बिजली और पानी की आपूर्ति को लेकर पदाधिकारियों को कड़े निर्देश देने की जरुरत है। वहीं बैठक में पदाधिकारियों ने चर्चा करते हुए कहा कि किसी सूरत में आग के लुक का इस्तेमाल अखाड़ो में नहीं होना चाहिए। इसका ध्यान अखाड़ा कमेटी के सदस्यों को रखना है।
बैठक के दौरान एसडीएम ने कहा कि आग के लुक के धुनने से किसी अप्रिय घटना के होने से इंकार नहीं किया जा सकता है। ऐसे में खिलाड़ी शांतिपूर्ण तरीके से पांरपरिक अस्त्रों और शस्त्रों से खेल का प्रदर्शन करें। हालांकि बैठक में यातायात की समस्या का मुद्दा जोर-शोर से उठा और समिति के सदस्यों ने कहा कि शहर में दिनोंदिन ट्रैफिक की परेशानी बढ़ती जा रही है। ऐसे में यातायात के समस्या को दूर करना अब जरुरी हो चुका है। कहा कि स्कूली बच्चों के साथ साथ एबूलेंस भी जाम में फंसता है।