न्यू पुलिस लाईन में गिरिडीह पुलिस के जवानों के रिश्तेदारों ने कराया टीकाकरण
18 प्लस के 20 हजार से अधिक लाभार्थियों ने कराया टीकाकरण
गिरिडीहः
कोरोना से बचाव का हथियार वैक्सीननेशन की गति एक बार गिरिडीह में तेज हो गई है। न्यू पुलिस लाईन के मीटिंग हाॅल में ही शनिवार को गिरिडीह पुलिस मेंस एसोसिएशन ने टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। एसोसिएशन के इस शिविर की माॅनिटरिंग सार्जेन्ट सुदिप्त मंडल और सार्जेन्ट कामेशवर रजक कर रहे थे। दो दिनों के इस टीकाकरण शिविर के पहले दिन मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष कुंवर लाल पाहन, प्रर्देश संयोजक शिवशंकर कुजूर, उपाध्यक्ष संजीव कुमार और प्रक्षेत्रिए मंत्री संतोष कुमार सिंह के नेत्तृव में शिविर में पुलिस जवानों के साथ उनके परिवार के सदस्यों को टीकाकरण किया गया। जिसमें परिवार के हर सदस्यों ने पूरे उत्साह के साथ वैक्सीन लगाते नजर आएं। महिलाओं से लेकर युवक-युवतियां तक वैक्सीन लगा रहे थे।
इधर प्रभारी सिविल सर्जन डा. सिद्धार्थ सन्याॅल के निर्देश पर तेज गति से चल रहे टीकाकरण के कारण ही अब तक पूरे जिले में 20 हजार 700 सौ से अधिक 45 प्लस के लाभार्थी को टीकाकरण लगाया गया। हालांकि वैक्सीन की कमी के कारण फिलहाल दुसरे डोज लेने वाले लाभार्थियों का टीकाकरण फिलहाल बंद किया गया है। जबकि 18 प्लस के लाभार्थियों का टीकाकरण लगातार जारी है। स्वास्थ विभाग से मिले आंकड़ो के अनुसार पूरे जिले में 18 प्लस के 20 हजार 300 लाभार्थियों को वैक्सीन लगाया जा चुका है।