GeneralLatestगिरिडीहझारखण्डराँची

एंटी नक्सल आपरेशन का हाल जानने मधुबन व पीरटांड पहुंचे आईजी अभियान के साथ सीआरपीएफ के आईजी व डीआईजी

मधुबन सीआरपीए कैंप में बैठक के साथ अधिकारियों ने एसपी के साथ खुखरा और मधुबन के जंगलो का किया दौरा

बैठक में माओवादियों के खिलाफ आॅपरेशन तेज करने का निर्देश

गिरिडीहः
माओवादियों के खिलाफ गिरिडीह के मधुबन में चल रहे एंटी नक्सल आॅपरेशन अभियान का जायजा लेने एक साथ तीन बड़े अधिकारी गुरुवार को मधुबन पहुंचे। इसमें राज्य के आईजी अभियान साकेत सिंह के अलावे सीआरपीएफ झारखंड के आईजी महेशवर दयाल और डीआईजी सुशील शर्मा शामिल थे। तीनों अधिकारियों को लेकर राज्य सरकार का हेलीकाॅप्टर मधुबन के सीआरपीएफ कैंप पहुंचा। मधुबन के सीआरपीएफ कैंप में दो घंटे बैठक हुई। तो इसके बाद सभी अधिकारी जवानों के साथ बाईक से खुखरा पुलिस थाना के साथ सीआरपीएफ कैंप का दौरा किया। इस दौरान अधिकारियों ने खुखरा के उन जंगलो को भी खंगाला। जहां अक्सर माओवादी घटनाओं को अंजाम देने के बाद फरार हो जाते है। मौके पर अधिकारियों ने कुछ ग्रामीणों से भी बाते की। आईजी अभियान के साथ सीआरपीएफ के आईजी और डीआईजी और गिरिडीह एसपी अमित रेणु का दौरा ऐसे वक्त में हुआ। जब माओवादी पूरे राज्य में गुरिल्ला दिवस सप्ताह मना रहे है। खुखरा के बाद अधिकारियों के बाईक का काफिला मधुबन के जंगली इलाकों में घुसा। और कई माओवादी प्रभावित इलाकों का दौरा किया। इस बीच मधुबन सीआरपीएफ के 154वीं बटालियन कैंप में हुए बैठक में एंटी नक्सल आॅपरेशन की समीक्षा की गई। प्रोजेक्टर के माध्यम से दोनों आईजी और सीआरपीएफ के डीआईजी को मधुबन, पीरटांड के जंगली इलाकों के लोकेशन दिखाएं गए। एसपी अमित रेणु समेत डुमरी एसडीपीओ नीरज सिंह और मधुबन सीआरपीएफ के कमांडेट मूलचंद ने इस दौरान प्रोजेक्टर के माध्यम से माओवादियों के खिलाफ चल रहे आॅपरेशन के हालात को बताने के साथ ग्रामीणों का भरोषा जीतने के लिए चलाएं जा रहे कार्यक्रम का रिपोर्ट भी दिया। अधिकारियों से मिले रिपोर्ट पर खुशी जाहिर करते हुए आईजी अभियान के साथ सीआरपीएफ के दोनों अधिकारियों ने मधुबन और पीरटांड में माओवादियों के खिलाफ अभियान को और तेज करने का निर्देश दिया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons