मैं विधायक का आदमी हुं मुझे नहीं पहनना माॅस्क, गिरिडीह में बगैर माॅस्क के घूमने वालों का यही है हाल
गिरिडीहः
गिरिडीह में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से तीसरी लहर के क्रम में पांव फैला रहे है। हर रोज नए केस सामने आ रहे है। इसके बाद भी लोगों की लापरवाही कम होने का नाम नहीं ले रही है। ना तो आते-जाते लोगों के चेहरे पर माॅस्क ही दिख रहा है। और ना ही लोग एक-दुसरे से दूरी बनाकर ही चल रहे है। हालात ऐसे है कि सख्ती किए जाने के बाद भी एक बाईक में अब भी लोग जहां तीन सवार हो कर चल रहे है। तो बगैर माॅस्क के ही। बुधवार को ही डीसी और एसपी समेत कई अधिकारियों ने पूरे शहरी क्षेत्र में माॅस्क पहनो अभियान चलाकर लोगों को जागरुक करने का प्रयास किया। इसके बाद भी लोग है कि खुद की लापरवाही से बाज नहीं आ रहे है। गुरुवार को ही शहरी क्षेत्र में पुलिस जवानों ने शहर के चैक-चोराहों में अभियान चलाकर लोगों से माॅस्क पहने की अपील किया। तो एक राहगीर ने खुद को विधायक का आदमी होने की धौंस दिखाकर पुलिस जवानों से कहा कि वो विधायक का खास है उसे माॅस्क पहनने की जरुरत नहीं, उसे कोरोना नहीं पकड़ने वाला है। इस दौरान पुलिस जवानों ने उसे काफी देर तक जब समझाया गया। लेकिन ढाक के तीन पात की कहावत उस पर खूब चरितार्थ हुई। बहरहाल, जिले में बढ़ते संक्रमण के बाद भी हालात ऐसे ही है कि लोग खुद में इसे लेकर सुधार नहीं ला पा रहे है।