LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

आंगनबाड़ी केंद्र बंद करने के निर्णय का सीटू ने किया स्वागत

  • ठंड व कोरोना को देखते हुए की जा रही थी केन्द्र को बंद करने की मांग

कोडरमा। झारखंड में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले को देखते हुए समाज कल्याण विभाग ने अगले आदेश तक आंगनबाड़ी केंद्र को बंद करने का निर्देश दिया है। इस फैसले का स्वागत करते हुए सीटू नेता संजय पासवान ने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों में सबसे छोटे 3 से 6 तक के छोटे गरीब बच्चे आते हैं और इस महामारी और ठंड में बीमार होने की संभावना ज्यादा रहती है। इसलिए सरकार का यह निर्णय सही कदम है। ज्ञात हो कि आंगनबाड़ी संघ के नेताओं के द्वारा लगातार आंगनबाड़ी बंद करने की मांग की जा रही थी।

कहा कि बुधवार को धरना प्रदर्शन के माध्यम से भी इस मामले को उठाया गया था। जिसके बाद गुरुवार को समाज कल्याण विभाग के निदेशक आंजनेयुलू दोड्डे ने विभागीय पत्रांक-41/स०क० दिनांक-06/01/2022 के माध्यम से राज्य के सभी संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों में कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अविलंब अगले आदेश तक स्थगित करने का आदेश जारी किया है। साथ ही बंद के दौरान बच्चों को पुरक पोषाहार सुखा राशन आंगनबाड़ी सेविका सहायिका को घर-घर पहुँचाने का निर्देश दिया है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons