LatestNewsकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह के बेंगाबाद में जमीन विवाद में हिंसक झड़प में पति की मौत, तो पत्नी हुई गंभीर रुप से जख्मी

खेत में पति-पत्नी द्वारा काम किए जाने से रिश्तेदारों ने किया मारपीट, तीन गिरफ्तार

गिरिडीहः
गिरिडीह के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के अमजो गांव में बुधवार दोपहर जमीन विवाद में हुए हिंसक झड़प में जहां एक व्यक्ति दिलीप दास की मौत हो गई। तो वहीं महिला को भी गंभीर चोट आई है। फिलहाल पत्नी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। और झामुमो नेता गौरव कुमार घायल महिला का इलाज कराने मंे जुटे हुए थे। घटना की जानकारी मिलने के बाद झामुमो नेता गौरव कुमार अमजो गांव पहुंचे। और जख्मी हालत दिलीप दास और उनकी पत्नी को लेकर एक बोलेरो से पहले नवजीवन नर्सिंग होम पहुंचे। जहां इलाज के दौरान ही दिलीप दास की मौत हुई। जमीन विवाद को लेकर हुए हिंसक झड़प के दौरान आरोपी निरंजन दास, नेमा दास और वीरेन्द्र दास समेत करीब दर्जन भर अज्ञात लोगों ने दिलीप दास और उसकी पत्नी को काफी कू्ररता पूर्वक लाठी और राॅड से पीटाई किया। जिसे दिलीप दास के सिर पर गंभीर चोटे आई। तो मृतक की पत्नी को भी गंभीर चोट लगी। घटना की जानकारी मिलने के बाद बेंगाबाद थाना पुलिस भी अमजो गांव पहुंची। और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच में जुट गई है। हालांकि अन्य आरोपी फरार बताएं जा रहे है।


जानकारी के अनुसार अमजो गांव में मृतक दिलीप दास का पुश्तैनी खेत है। और खेत के इसी जमीन को लेकर दिलीप दास का अपने रिश्तेदार वीरेन्द्र दास, नेमा और निरंजन के साथ काफी सालों से विवाद चल रहा है। मामला बेंगाबाद थाना तक पहुंचा, तो पुलिस भी विवाद को सुलझाने में लगी हुई थी। खेत में सिंचाई के लिए भी बेंगाबाद थाना पुलिस ने ही मृतक व उसकी पत्नी को काम करने का निर्देश दिया था। तो दुसरे पक्ष को पुलिस ने दिलीप दास व उसकी पत्नी को परेशान नहीं करने का भी अल्टीमेटम दे रखा था। इसी क्रम में बुधवार को मृतक अपनी पत्नी के साथ खेत में काम करने गया हुआ था। दोनों पति-पत्नी द्वारा खेत में काम करने की सूचना मिलने के बाद तीनों आरोपी समेत करीब दर्जन भर अज्ञात लोग लाठी और राॅड के साथ खेत पर पहुंच गए। जहां पहले दोनों तरफ से बहसबाजी हुआ। इसके बाद मामला हिंसक झड़प का रुप ले लिया। इसी हिंसक झड़प के दौरान दिलीप की अधिक पीटाई से उसकी मौत हो गई।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons