सीसीएल क्षेत्र में बिजली पानी की भारी किल्लत, माले कमिटी किया क्षेत्र भ्रमण
- लोगों से किया मंगलवार को आंदोलन में भाग लेने का अहवान
गिरिडीह। सीसीएल क्षेत्र में पानी और बिजली की भारी किल्लत होने से स्थानीय लोग काफी परेशान है। रविवार को माले के गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा की अगुवाई में सीसीएल पीओ को आवेदन दिया गया था। उसमंे जो आंदोलन की तारिक दी गई थी। वह एक दो दिन में पार होने वाला है। इसलिए आज कई क्षेत्रों में भ्रमण किया गया। बताया गया कि धरना और प्रदर्शन को तैयार रहना होगा।
अम्बाटांड़, कमलजोर, पहाडीड़ीह के अलावा लगभग 10 गांव में दिक्कत है। मंगलवार को एक दिवसीय धरना कमलजोर चानक के पास 11 बजे दिन से होगा। जिससे जनता को एक मैसेज जाएगा। ताकि सीसीएल क्षेत्र के जनता को एकत्रित कर आंदोलन की रणनीति तैयार कर सके। सीसीएल क्षेत्र के तमाम जनता से माले अवाहन करती है कि मंगलवार को चानक के पास जमा हो और सीसीएल प्रबंधक को आंदोलन की चेतावनी दें।
विधान सभा प्रभारी ने राजेश सिन्हा ने कहा कि बर्दास्त करना छोड़े और अपने हक अधिकार के लिए अफसरशाही के खिलाफ आवाज बुलंद करें। मौके पर टीम में नौशाद अहमद चाँद, उज्जवल साव, ताज़ हसन, सलाउद्दीन, मनोज, विवेक आदि शामील थे।