मधवा में रोटरी ने लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर
- कई ग्रामीणों में पाये गये मोतियाबिंद व बीपी के लक्षण
गिरिडीह। रोटरी गिरिडीह द्वारा मधवा गांव में स्वास्थ कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प में मधवा सहित आस पास के गांव से आये करीब 60 लोगों का शुगर, ब्लड प्रेशर एवं स्वास्थ जांच किया गया। जिसमें लगभग कुछ लोग को उच्च रक्त चाप एवं शुगर की बीमारी से ग्रसित पाया गया। उन्हें डॉ अमित गोंड द्वारा स्वस्थ जांच कर उपयुक्त दवाये दी गई। वहीं कुछ को जांच के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल में बुलाया गया। जांच के दौरान कुछ ग्रामीणों के नेत्र में मोतियाबिंद की शिकायत पायी गयी। जिन्हें रोटरी नेत्र चिकित्सालय में बेहतर इलाज के लिए बुलाया गया। जहां उनका निःशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा।
रोटरी गिरिउीह के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल ने बताया कि इस गांव में सभी रोजाना मजदूरी कर आपने परिवार का भरण पोषण करते है और गांव के लोगांे की स्थिति तो देखते हुए अगले सप्ताह औरतो एवं बच्चो के लिए इसी गांव में शिविर लगाकर उन्हें निःशुल्क दवाइयां भी उपलब्ध कराई जाएगी।
शिविर को सफल बनाने में सचिव रो. अभिषेक जैन, मीडिया प्रभारी पीयूष मुसद्दी, अमित गुप्ता, बिजय सिंह, देववन्द्र सिंह, रवि चूड़ीवाला, राजन जैन, मंजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, विकाश बसेवाला, संतोष गोयनका आदि का महत्वपूण योगदान दें रहें है।