LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

कला, विज्ञान व वाणिज्य में अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

  • डीसी और एसपी ने की छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना

कोडरमा। उपायुक्त आवास में बुधवार को वार्षिक इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 में सर्वाेच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को बुक व डायरी देकर सम्मानित किया गया। उपायुक्त आदित्य रंजन, पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव, वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री सूरज कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार व जिला शिक्षा पदाधिकारी अलका जयसवाल के द्वारा संयुक्त रुप से कला, विज्ञान व वाणिज्य संकाय में सर्वाेच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।


मौके पर उपायुक्त रंजन ने छात्र-छात्राओं को उनके बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिन्दगी में कुछ कर दिखाने की ललक होनी चाहिए। आप जिस लक्ष्य को पाना चाहते हैं, उसे पाने के लिए मेहनत करें। कहा कि जिंदगी में संघर्ष नहीं है तो जीने का मजा नहीं है। हर छोटी-छीटी चीजों में संघर्ष होता है, लेकिन उन संघर्षों को पार करते हुए जब आप अपना लक्ष्य प्राप्त करते हैं तो उसे महसूस करने का अलग अंदाज होता है। मन में खुशी होती है और आगे बढ़ाने की प्ररेणा मिलती है।


पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि अपने अभिभावक, शिक्षक व खुद के मेहनत से इस मुकाम तक पहुंचे हैं। हमेशा आगे बढ़ाने की भावना रखें और अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए मेहनत करे। वन प्रमंडल पदाधिकारी व अनुमंडल पदाधिकारी ने भी बच्चों को संबोधित कर हौसल अफजाई किये।

  • छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

कार्यक्रम के दौरान उत्क्रमित पल्स टू हाई स्कूल कोडरमा के अभय राज व स्नेह राज, आरएलएसवाई कॉलेज झुमरी तिलैया के पंकज कुमार यादव, मनीष कुमार सिंह व सूरज साव को, इंटर कॉलेज डोमचांच अभिजीत आनंद को, यूपीजी प्लस टू हाई स्कूल जयपुर कांको चंदवारा के नीरज कुमार को साइंस संकाय में बेहतर अंक लाने के लिए सम्मानित किया गया। वहीं कला संकाय में सी.एम प्लस टू हाई स्कूल डोमचांच की नंदनी कुमारी, सोनिया कुमारी, आदित्य कुमार व मधु कुमारी को, आरएमएमएम प्लस टू हाई स्कूल चंदवारा सचिन कुमार को, इंटर कॉलेज डोमचांच के मुस्कान स्वेता को, जेजे कॉलेज झुमरी तिलैया के सचिन सिंह को सम्मानित किया गया। जबकि वाणिज्य संकाय सीएच प्लस टू हाई स्कूल झुमरी तिलैया के कुमारी श्रुति, प्रियंका कुमारी, सीमा कुमारी, पलक कुमारी व शालू कुमारी को, जेजे कॉलेज झुमरी तिलैया के मेघा कुमारी सिन्हा को सम्मानित किया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons