LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

होली बाद गिरिडीह शहरी क्षेत्र में कोरोना के चार नए केस आएं सामने, एक्टिव केसों की संख्या सात

संक्रमितों की बढ़ती संख्या देखकर अब कल्याणडीह में आईसोलेशन सेंटर खोलने की तैयारी

गिरिडीहः
राज्य के दुसरे जिलों की तरह गिरिडीह में भी कोरोना ने तेजी से पांव पसारना शुरु कर दिया है। स्थिति देख अब डीसी के निर्देश पर स्वास्थ विभाग ने सदर प्रखंड के पचंबा स्थित कल्याणडीह प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र को कोरोना संक्रमितों के लिए आईसोलेशन सेंटर के रुप में तब्दील कर दिया है। फिलहाल कल्याणडीह के इस आईसोलेशन सेंटर में 75 बेड भी लगा दिए है। जबकि संक्रमितों की संख्या बढ़ने पर अतिरिक्त बेड लगाएं जाएगें। वैसे कोरोना के गंभीर संक्रमितों को शहर के सदर अस्पताल में आईसीयू की सुविधा उपलब्ध होगी। लेकिन स्वास्थ विभाग की परेशानी इस बात को लेकर भी है कि आईसीयू का संचालन कौन करेगा, क्योंकि जिले में सरकारी स्तर पर एक भी एक्सपर्ट नहीं है। होली के बाद पूरे जिले में कोरोना के चार नए केस की जानकारी मिली। वहीं दो संक्रमितों की दुसरी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज भी कर दिया गया। इस प्रकार जिले में अब एक्टिव केसों की संख्या सात हो गया है। इधर डिस्चार्ज किए गए संक्रमितों में डुमरी के बैंक पदाधिकारी और डुमरी के ही भंडारो गांव का युवक है। जो सूरत से अपने घर लौटा था। इधर स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी के अनुसार चारों नए संक्रमित सदर प्रखंड के शहरी क्षेत्र के ही है। इनमें एक शहर के गांधी चाौक के रहने वाले बताएं जा रहे है। तो तीन और संक्रमितों में शहर के मकतपुर के रहने वाले दो भाई है। जानकारी के अनुसार दोनों एक ही मकान में अलग-अलग रहते है। और दोनों का कोई ट्रैवल हिस्ट्री भी नहीं है। इसके बाद भी दोनों भाई का रिपोर्ट पाॅजिटीव आया है। वहीं कोरोना की चाौथी संक्रमित शहर के कर्बला रोड की एक बच्ची बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार बच्ची के माता-पिता कोरोना संक्रमित थे। तो अब बच्ची का रिपोर्ट भी पाॅजिटीव आया है। लिहाजा, माता-पिता समेत बच्ची के सपंर्क में आएं 46 लोगों के सैंपल लिए गए। जिसमें सबों के रिपोर्ट निगेटीव बताएं जा रहे है। जबकि गांधी चाौक के कोरोना संक्रमित और मकतपुर के दोनों कोरोना संक्रमित भाई के संपर्क में आएं लोगों की पहचान की जा रही है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons