सिख समुदाय की युवतियों का जबरन धर्मातरण के खिलाफ गिरिडीह में हिंदु संगठन ने किया प्रदर्शन
संगठन के कार्यकर्ताओं ने लव जिहाद के विरोध में कानून बनाने का किया मांग
गिरिडीहः
जम्मू-कश्मीर में लव जिहाद फैलाकर सिख समुदाय की दो युवतियों का जबरन धर्म परिवर्तन कर शादी कराने के खिलाफ गिरिडीह के हिंदु संगठनों ने भी विरोध प्रदर्शन किया। शहर के कचहरी शिव-पार्वती मंदिर में हिंदु जागरण मंच के जिला संगठन मंत्री रितेश पांडेय के नेत्तृव में विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में संगठन के अध्यक्ष शिवशक्ति साहा, जिला मंत्री मुकेश पांडेय, मीडिया प्रभारी नीरज साहु, कार्यसमिति सदस्य योगेश मिश्रा, कुंदन केसरी और नरेन्द्र मिश्रा समेत कई कार्यकर्ता थे। जो हाथों में लव जिहाद विरोधी तख्तियां लिए नारेबाजी करते हुए धर्म परिवर्तन और विवाह के खिलाफ प्रदर्शन करते दिखें। हाथों में तख्तियां लिए कार्यकर्ता लव जिहाद फैलाने वालों और उनके संरक्षकों को कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे थे।
विरोध प्रदर्शन का नेत्तृव कर रहे संगठन के नेताओं ने इस दौरान सिख समुदाय की युवतियों पर हुए जुल्म के विरोध दोषियों को सख्त सजा देने की मांग कर रहे थे। तो केन्द्र सरकार से लव जिहाद के खिलाफ जम्मू-कश्मीर समेत पूरे देश में कड़े काननू बनाने की भी मांग करते नजर आएं। कार्यकर्ताओं ने मौके पर सरकार से मांग किया कि घटना से साबित किया कि हिंदु और सिख समुदाय की बेटियां अब सुरक्षित नहीं रह गई है। हर कार्यकर्ता इसके खिलाफ तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया। और घटना को लव जिहादियों की विचारधारा का समर्थक बताया।