हेमंत सोरेन ने की समीक्षा बैठक, कहा जल्द ही राज्य को बनायेंगे दौड़ने लायक
- सरकार अपने धन संग्रह में ला रही है तेजी
- केन्द्र सरकार से कम मिल रहा है सहयोग
रांची। हेमंत सरकार के एक साल पूरा होने के पहले से ही समीक्षा बैठकों का दौर शुरू हो गया है। सीएम हेमंत सोरेन ने गुरुवार को समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि जल्द ही राज्य को पहले अपने पैरों पर खड़ा करेगें फिर उसे दौड़ने लायक बनाएंगे। सरकार अपने धन संग्रह में रफ्तार ला रही हैं। कहा कि पहले दिन के रिव्यू मीटिंग में ये जरूरी भी है कि समय-समय पर विभाग में क्या गतिविधि चल रही उसकी समीक्षा होनी चाहिए। बैठक होने से विभाग के कार्यप्रणाली मे तेजी आती है और पदाधिकारी भी जोश से काम करता है।
तीव्रता के साथ अपने संसाधन जुटाने में जुटी है राज्य सरकार
उन्होंने कहा कि राज्य के पास सीमित संसाधन है और केंद्र सरकार के पास जनवरी से अब तक हमें केंद्रीय हिस्से कम मिले हैं। जो मिले हैं वो कागजों पर है। कहा कि कोरोना संक्रमण के दौरान हमलोगों ने जो मुसीबतें देखी और आने वाले समय में जो मुसीबत झेलनी है उनसे हम कैसे बाहर आएंगें उसकी भी कार्य योजना बनाई जा रही है। सीएम ने कहा कि तीव्रता के साथ राज्य सरकार अपने संसाधन जुटाने में जुटी है और बहुत तीव्रता के साथ बहुत आगे बढ़ चुकी है। हम अपने धन संग्रह में भी रफ्तार ला रहे हैं। बहुत जल्द राज्य को पहले अपने पैरों पर खड़ा करेगें फिर दौड़ने लायक बनाएंगे।