Latestझारखण्डराँची

हेमंत सरकार का बजट झारखंड के लिए वरदान – नरेश मंडल

बोकारो। झारखंड मुक्ति मोर्चा के बोकारो जिला संगठन सचिव नरेश मंडल ने सरकार की सराहना करते हुए कहा कि हेमंत सोरेन की अगुवाई वाली महागठबंधन की लोकप्रिय सरकार ने हमेशा गरीबों, किसानों, मजदूरों और युवाओं के हित में सोच विचार के साथ बजट पेश किया गया है। राज्य सरकार के बजट में कृषि स्वास्थ्य शिक्षा, सामाजिक सुरक्षा व कल्याण पर विशेष बल दिया गया है। किसानों को राहत देने के उद्देश्य किसानों की कर्ज माफी के लिए। बारह सौ करोड़, मछुआरों को नाव पर अनुदान, शहरों में खाली जमीन पर गृह वाटिका गुरु कीचन योजना राजभर में 117 नए एंबुलेंस वृहद ग्रामीण जलापूर्ति योजना, गांव को सशक्त बनाने हेतु पंचायत समितियों के लिए 304 करो रुपए और जिला परिषदों के लिए 202 करोड़ रुपए का प्रावधान, 2 हजार किलोमीटर सड़क और 250 पुल का निर्माण किया जाएगा इस बजट में ग्रामीण से लेकर शहरी क्षेत्रों तक सभी वर्ग के लोगों को ध्यान में रखकर झारखंड के विकास पर ध्यान केंद्रित किया गया। उन्होंने इस राज्य के प्रति हरसंभव गरीब मजदूर किसान सबके हित में बजट पेश किया गया है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons